• English
  • Login / Register

नवंबर में होंडा सिटी, जैज, अमेज और डब्लूआर-वी पर पाएं 63,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स

संशोधित: नवंबर 02, 2022 03:59 pm | स्तुति | होंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 466 Views
  • Write a कमेंट

ग्राहक होंडा की कई कार पर फ्री एसेसरीज़ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Honda Cars

  • डब्लूआर-वी पर अधिकतम 63,144 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
  • पांचवी जनरेशन होंडा सिटी कार पर इस महीने 59,292 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • होंडा अमेज पर 19,896 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • होंडा जैज पर 25,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • चौथी जनरेशन की होंडा सिटी पर केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
  • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स नवंबर 2022 के आखिर तक कार खरीदने पर मान्य हैं।

यदि आप होंडा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। नवंबर में कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने होंडा डब्ल्यूआर-वी कार पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है, जबकि चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार पर केवल लॉयल्टी बोनस ही मिल रहा है। यह ऑफर्स होंडा कारों के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ ही मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : न्यू होंडा एसयूवी का टीजर हुआ जारी, नवंबर में प्रोडक्शन मॉडल से उठेगा पर्दा

यहां देखें नवंबर 2022 में होंडा की किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

होंडा डब्लूआर-वी

Honda WR-V

ऑफर 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये तक 

फ्री एसेसरीज़ 

36,144 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

  7,000  रुपये 

लॉयल्टी बोनस 

  5,000 रुपये 

कार एक्सचेंज डिस्काउंट 

10,000 रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये 

कुल लाभ 

63,144 रुपये तक 

  • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स डब्लूआर-वी कार के केवल पेट्रोल मॉडल्स पर ही मान्य हैं।
  • डब्लूआर-वी खरीने वाले ग्राहक इस महीने नकद डिस्काउंट या फिर मुफ्त एक्सेसरीज़ में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। नवंबर में इस कार के साथ मिलने वाले फायदों की कुल राशि की गणना इन दोनों ऑफर्स में से बड़ी राशि को ध्यान में रखकर की गई है।
  • भारत में होंडा की इस क्रॉसओवर कार की प्राइस 9.11 लाख रुपये से 12.31  लाख रुपये के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भविष्य में इस गाड़ी की बिक्री बंद कर सकती है।

पांचवी जनरेशन होंडा सिटी

 Fifth-gen Honda City

ऑफर्स 

राशि 

 

मैनुअल 

सीवीटी 

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये तक 

-

फ्री एसेसरीज़ 

32,292 रुपये तक 

-

एक्सचेंज बोनस 

7,000 रुपये

  7,000  रुपये

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये

5,000  रुपये

कार एक्सचेंज डिस्काउंट 

10,000 रुपये

20,000  रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000 रुपये

5,000  रुपये

कुल लाभ 

59,292 रुपये तक

37,000 रुपये तक

  • ग्राहक इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट्स के साथ नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज़ में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • होंडा कार एक्सचेंज बोनस सीवीटी वेरिएंट्स के लिए 20,000 रुपये है, जबकि मैनुअल वेरिएंट्स के लिए यह 10,000 रुपये तक सीमित है।
  • भारत में पांचवी जनरेशन होंडा सिटी के पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस 11.57 लाख रुपये से 15.32 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी को भारत में 25 साल हुए पूरे

होंडा जैज

Honda Jazz

ऑफर्स 

राशि 

एक्सचेंज बोनस 

  7,000 रुपये 

लॉयल्टी बोनस 

5,000  रुपये 

कार एक्सचेंज डिस्काउंट 

10,000  रुपये 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000  रुपये 

कुल लाभ 

25,000  रुपये तक 

  • यह एक पेट्रोल कार है, ऐसे में यह सभी ऑफर्स इस गाड़ी पर मान्य हैं।
  • होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक कार के साथ नकद डिस्काउंट या फिर फ्री एसेसरीज़ नहीं दी जा रही है, बल्कि इस कार के साथ लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
  • भारत में होंडा जैज की प्राइस 8.01 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है।

होंडा अमेज

Honda Amaze

ऑफर्स 

राशि 

नकद डिस्काउंट 

  10,000 रुपये तक 

फ्री एसेसरीज़ 

11,896 रुपये तक 

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये  

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000  रुपये  

कुल लाभ 

19,896 रुपये तक 

  • होंडा की इस सबकॉम्पेक्ट सेडान कार के साथ नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज़ में से ग्राहक कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। इस गाड़ी के साथ एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
  • भारत में होंडा अमेज कार की प्राइस 6.63 लाख रुपये से 11.5  लाख रुपये के बीच है।

चौथी जनरेशन होंडा सिटी

Honda City fourth gen

ऑफर्स 

राशि 

लॉयल्टी बोनस 

5,000 रुपये 

कुल लाभ 

5,000 रुपये तक 

  • चौथी जनरेशन होंडा सिटी के साथ इस महीने केवल लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है।
  • भारत में इस सेडान कार की प्राइस 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। 

यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स राज्य और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी होंडा शोरूम पर संपर्क करें।

was this article helpful ?

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience