Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा कार डिस्काउंट ऑफर जून 2024ः होंडा अमेज, एलिवेट और सिटी पर पाएं एक लाख रुपये से ज्यादा की छूट

प्रकाशित: जून 04, 2024 01:53 pm । सोनूहोंडा सिटी

इस महीने होंडा सिटी के पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वर्जन पर बड़ी बचत की जा सकती है

  • होंडा सिटी पर ग्राहक 1.26 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

  • सिटी हाइब्रिड पर 65,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • होंडा अमेज पर 1.12 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

  • एलिवेट पर 55,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • यह डिस्काउंट ऑफर जून 2024 के आखिर तक मान्य है।

अगर आप इस महीनें होंडा कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। होंडा जून 2024 में अपनी सभी कार होंडा सिटी, होंडा सिटी हाइब्रिड, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। ऑफर के तहत इन पर नकद डिस्काउंट, ऑप्शनल फ्री एसेसरीज, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस, और लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यहां देखिए मॉडल वाइज होंडा कार डिस्काउंट ऑफरः

होंडा सिटी

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल)

26,947 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये तक

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

6,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

4,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये तक

स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एलिगेंट एडिशन स्पेशल बेनेफिट

36,500 रुपये तक

कुल बचत

1.26 लाख रुपये तक

  • ग्राहक होंडा सिटी के साथ नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। ऊपर बताई राशि केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई (बिना सेफ्टी फीचर अपडेट) पर मान्य है।

  • अन्य सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट या 21,396 रुपये तक की ऑप्शनल फ्री एसेसरीज का फायदा लिया जा सकता है।

  • सिटी सेडान के अपडेट जेडएक्स वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या 10,897 रुपये की फ्री एसेसरीज का विकल्प मिल रहा है।

  • ऊपर बताया एक्सचेंज बोनस होंडा सिटी के नॉन अपडेटेड जेडएक्स वेरिएंट पर मान्य है। वहीं अन्य सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि अपडेटेड जेडएक्स वेरिएंट पर 10,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है।

  • होंडा सिटी के एलिगेंट एडिशन पर 36,500 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • होंडा सिटी की कीमत 12.08 लाख रुपये से 16.35 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी हाइब्रिड

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

65,000 रुपये

  • होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

  • सिटी हाइब्रिड पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे फायदे नहीं मिल रहे हैं।

  • इसकी कीमत 19 लाख रुपये से 20.50 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़ें: हुंडई वरना एस vs होंडा सिटी एसवीः कौनसी कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदें?

होंडा अमेज

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

30,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल)

36,246 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

6,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

4,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

6,000 रुपये तक

स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

एलिगेंट एडिशन स्पेशल बेनेफिट

30,000 रुपये तक

कुल बचत

1.12 लाख रुपये तक

  • होंडा अमेज पर ग्राहक नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।

  • बेस मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताया नकद डिस्काउंट और ऑप्शनल फ्री एसेसरीज का फायदा लिया जा सकता है।

  • बेस मॉडल ई पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि फ्री एसेसरीज 24,346 रुपये की मिल रही है।

  • अमेज एलीट एडिशन पर 30,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

  • होंडा अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है।

होंडा एलिवेट

ऑफर

राशि

लिमिटेड टाइम सलिब्रेशन ऑफर

55,000 रुपये

  • होंडा एलिवेट पर केवल 55,000 रुपये का सेलिब्रेशन डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • इस एसयूवी पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे फायदे नहीं दिए जा रहे हैं।

  • होंडा एलिवेट की कीमत 11.91 लाख रुपये से 16.51 लाख रुपये के बीच है।

नोट

  • ऊपर बताए ऑफर आपके राज्य और शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐस में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करें।

  • सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 121 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा अमेज

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

होंडा एलिवेट

पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत