• English
  • Login / Register

हुंडई वरना एस vs होंडा सिटी एसवीः कौनसी कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदें?

प्रकाशित: मई 31, 2024 06:14 pm । सोनूहुंडई वरना

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Verna S vs Honda City SV

2023 में जब न्यू जनरेशन हुंडई वरना को लॉन्च किया गया था, तब इसमें कई ऐसे फीचर दिए गए थे जिन्होंने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। हालांकि इसकी होंडा सिटी के साथ अभी भी कड़ी टक्कर है, जो हमेशा से सेडान कार खरीदने वाले ग्राहकों की पॉपुलर चॉइस रही है। अगर आप 12 लाख रुपये के बजट में एक सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास होंडा सिटी बेस मॉडल एसवी और सेकंड बेस वेरिएंट हुंडई वरना एस के विकल्प मौजूद हैं, इनमें से किसे खरीदना चाहिए ये हम जानेंगे आगेः

प्राइस

वेरिएंट

हुंडई वरना एस

होंडा सिटी एसवी

कीमत

11.99 लाख रुपये

12.08 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

होंडा सिटी बेस मॉडल की कीमत वरना के सेकंड बेस वेरिएंट एस से थोड़ी ज्यादा है।

Honda City SV

इंजन

वेरिएंट

हुंडई वरना एस

होंडा सिटी एसवी

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

115 पीएस

121 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

145 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

हुंडई वरना एस और होंडा सिटी एसवी दोनों में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स (वरना में 6-स्पीड यूनिट) दी गई है। इन वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। हालांकि सिटी का इंजन हुंडई वरना से थोड़ा ज्यादा पावरफुल है।

Hyundai Verna 1.5-litre Naturally-aspirated engine

फीचर

फीचर

हुंडई वरना एस

होंडा सिटी एस

एक्सटीरियर

  • ऑटो प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट

  • बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम

  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट

  • ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर

  • कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील

  • बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम

इंटीरियर

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ब्लैक और बेज केबिन थीम

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • लगेज लैंप

  • 4.2-इंच कलर टीएफटी एमआईडी

  • ब्लैक और बेज केबिन थीम

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • लेदर रेप्ड गियर शिफ्टर लेअर

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • डे-नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 4 स्पीकर

  • वॉयस रिकग्निशन

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 4 स्पीकर

  • वॉयस रिकग्निशन

कंफर्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कूलिंग कंट्रोल्स

  • सभी पावर विंडो

  • ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • कूल्ड ग्लवबॉस

  • आगे और पीछे की तरफ यूएसबी-सी चार्जर

  • क्रूज कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • कीलेस एंट्री

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • ड्राइवर साइड ऑटो ओपन/क्लोज के साथ सभी पावर विंडो

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कूलिंग कंट्रोल्स

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी

  • पीएम 2.5 एयर फिल्टर

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट

  • एम्बिएंट लाइटिंग

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • एबीएस, ईबीडी

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • 6 एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • एबीएस, ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर डिफॉगर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

इस प्राइस रेंज में हुंडई वरना एस और होंडा सिटी एसवी दोनों में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं। हालांकि सिटी में गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम और पीएम 2.5 फिल्टर जैसे कुछ फीचर का एडवांटेज भी मिलता है। वहीं वरना एस में ऑटोमैटिक हेडलाइट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, आगे और पीछे की तरफ टाइप-सी यूएसबी चार्जर, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं, जिनका सिटी एसवी में अभाव है।

Hyundai Verna

निष्कर्ष

होंडा सिटी एसवी की कीमत हुंडई वरना एस से थोड़ी ज्यादा है। इन दोनों वेरिएंट्स के फीचर और सेफ्टी करीब-करीब बराबर है। दोनों में इंजन भी एक जैसे ही दिए गए हैं। अगर आप रिवर्स कैमरा और एयर फिल्टर जैसे फीचर के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन को अहमियत देते हैं तो आपको सिटी सेडान लेनी चाहिए।

यदि आप ज्यादा फील-गुड फीचर और 6-स्पीड ट्रांसमिशन चाहते हैं तो वरना एस लेना ज्यादा सही रहेगा, क्योंकि इसमें कूल्ड ग्लवबॉक्स और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।

आप इनमें से कौनसी कॉम्पैक्ट सेडान कार चुनना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience