Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा दिवाली डिस्काउंट ऑफर्स: इन मॉडल्स पर करें 22000 रुपये तक की बचत

प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2021 07:32 pm । भानुटोयोटा ग्लैंजा 2019-2022

  • टोयोटा ग्लैंजा पर दिया जा रहा सबसे ज्यादा 22000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • इस हैचबैक पर वेरिएंट अनुसार ही मिलेंगे अलग अलग ऑफर्स
  • अर्बन क्ररुजर पर केवल 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश
  • ऑफर्स केवल 31 अक्टूबर तक मान्य

त्यौहारी सीजन के चलते काफी सारे कारमेकर्स अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स पर तरह तरह के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब टोयोटा भी शामिल हो गई है जो केवल अपनी दो कारों ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर पर ही डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने इन दोनों कारों में से किसी एक की खरीद पर आपको कैसा और कितना होगा फायदा ये आप जानेंगे आगे:

ग्लैंजा

ऑफर

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

5,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपये

कुल फायदे

22,000 रुपये तक

  • इस कार के टॉप मॉडल वी मैनुअल पर ही डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • यदि आप ग्लैंजा का बेस मॉडल जी मैनुअल वेरिएंट लेते हैं तो टोयोटा इसपर आपको उपर बताया गया कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही दे रही है मगर इसपर आपको 5000 रुपये तक का ही ​कैश डिस्काउंट दिया जाएगा और एक्सचेंज बोनस वही रहेगा।
  • इसके बाकी वेरिएंट्स पर कंपनी 8000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जी मैनुअल वेरिएंट की तर्ज पर ही मान्य रहेगा।
  • टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 7.49 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये के बीच है।

दिए गए लिंक पर क्लिक कर लेटेस्ट डील और डिस्काउंट्स देखें

अर्बन क्रूजर

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

कुल फायदे

15,000 रुपये तक

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर पर केवल 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है।
  • इस सब 4 मीटर एसयूवी की प्राइस 8.73 लाख रुपये से लेकर 11.41 लाख रुपये के बीच है।

टोयोटा ने हाल ही में अपनी यारिस कॉम्पेक्ट सेडान को बंद किया है जिसे मारुति सियाज का ​रीबैज्ड मॉडल बेल्टा सेडान जल्द रिप्लेस करेगा। टोयोटा आने वाले समय में हाइलक्स और रीबैज्ड मारुति अर्टिगा को भी लॉन्च करेगी जिसे यहां रुमियन नाम से लॉन्च किया जा सकता है। ये सभी कारें 2022 तक लॉन्च की जा सकती है।

नोट: उपर बताए गए सभी ऑफर्स अलग अलग लोकेशन और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें: अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रुमियन एमपीवी साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च, क्या भारत आएगी यह कार?

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2160 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा 2019-2022

टोयोटा ग्लैंजा

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत