सितंबर में लॉन्च होनी है जीप की ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर एसयूवी, जानिये तारीख
प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 12:36 pm । tushar
- 13 Views
- Write a कमेंट
लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार वो वक्त आने वाला है, जब जीप के भारतीय फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा। अमेरिकन ऑफरोडर एसयूवी मेकर जीप 1 सितंबर 2016 को ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर एसयूवी को भारत में लॉन्च करने जा रही है। संभावना है कि रैंग्लर की कीमत 40 लाख रूपए के आसपास होगी। ग्रैंड चेरोकी की कीमत 50-55 लाख रूपए से शुरू होगी, वहीं ग्रैंड चेरोकी एसआरटी की कीमत 1 करोड़ रूपए से ज्यादा हो सकती है। फीचर्स और डिजायन के मामले में दोनों ही एसयूवी काफी प्रीमियम होंगी।
अटकलें है कि रैंग्लर को यहां 5-डोर ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसमें 2.8 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन मिलेगा। जो 200 पीएस की पावर और 460 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। ऑफ रोडिंग फैंस के लिए इसके शुरूआती वेरिएंट से ही ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन मिलेगा।
बात करें ग्रैंड चेरोकी की तो इसके दो वेरिएंट ‘लिमिटेड और सम्मिट’ लॉन्च होंगे। इसके अलावा एक पावरफुल वर्जन एसआरटी भी उतारा जाएगा। स्टैंडर्ड मॉडल में 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन मिलेगा। जो 240 पीएस की पावर देगा। वहीं पावरफुल वर्जन एसआरटी में 6.4 लीटर का वी6 इंजन मिलेगा। इसकी पावर 475 पीएस होगी। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी मिलेगी।
फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड चेरोकी में कंफर्ट के लिए 8 तरीके से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और पैसेंजर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन, हीटेड फ्रंट और सेकेंड रो सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (सम्मिट और एसआरटी में) और ऑटो डिमिंग विंग मिरर जैसे फंक्शन मिलेंगे। इन के अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पावर सनरूफ जैसे फीचर भी मिलेंगे। मनोरंजन के लिए 5 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले स्टैंडर्ड रहेगी, जबकि टॉप वेरिएंट में 8.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। एसआरटी वेरिएंट में साउंड के लिए हारमन के 19 स्पीकर्स का विकल्प भी रहेगा।