• English
  • Login / Register

इस साल 20 माॅडल लाॅन्च करेगी आॅडी, जानिए कौनसी हैं ये कारें

प्रकाशित: मार्च 04, 2016 12:35 pm । nabeel

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q7

आॅडी ने पुष्टि की है कि इस साल कंपनी दुनियाभर में 20 माॅडल लाॅन्च करेगा। इस लिस्ट में नए व फेसलिफ्ट दोनों माॅडल शामिल हैं। कंपनी ने अपनी एनुअल प्रेस काॅन्प्रेंस में इस बात की घोषणा की। इस बारे में जानकारी देते हुए आॅडी एजी के बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के चेयरमैन रूपर्ट स्टैडलर ने बताया कि ‘बीते साल में कंपनी ने काफी सारे चैलेंज का सामना करने के बाद भी सफलता हासिल की है। कंपनी इस साल नए और अपडेट माॅडल पर करीब 300 करोड़ डाॅलर का निवेश करेगी। आगे उन्होंने बताया कि कंपनी अपने प्रोडक्ट के विद्युतिकरण और डिजिटलीकरण पर काम कर रही है। ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए आॅडी मेक्सिको में एक नया और अल्ट्रामाॅर्डर (अति आधुनिक) आॅटोमोबाइल प्लांट भी खोल रहा है।’

Audi Q2

वैसे यह सभी 20 माॅडल में से कितने भारत की सड़कों पर दौड़ते दिखाई देंगे, इसके बारे में जानकारी नहीं है।  लेकिन इनमें से कुछ यहां निश्चित रूप से उतारे जाएंगे। आॅडी के इन आने वाले माॅडल्स में नई क्यू-2 और क्यू-7 ई-ट्राॅन एसयूवी भी शामिल हैं। एक ओर क्यू-2 जहां 4.19 मीटर लम्बी एक बेबी एसयूवी है, वहीं क्यू-7 ई-ट्राॅन दुनिया की पहली प्लग-इन-हाईब्रिड फीचर से लैस एसयूवी है जिसमें 3.0 लीटर का वी6 टीडीआई इंजन देखने को मिलेगा।

Audi Q7

आपको बता दें कि आॅडी की साल 2017 व 2018 में कौनसी कार कब लाॅन्च होगी, इसकी जानकारी हालही में लीक हुई थी। अपने 20 नए व अपडेट माॅडल्स के साथ कंपनी की योजना अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने ब्रांड के साथ जोड़ने और इस साल की सफलता का ग्राफ और ऊपर ले जाने की है।

यह भी पढ़ें:

आॅडी क्यू-2: यह है कंपनी की नई युवा एसयूवी

ऑल न्यू ऑडी क्यू-7, क्या खास है इस कार में, आइए जानें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience