इस साल 20 माॅडल लाॅन्च करेगी आॅडी, जानिए कौनसी हैं ये कारें
प्रकाशित: मार्च 04, 2016 12:35 pm । nabeel
- 15 Views
- Write a कमेंट
आॅडी ने पुष्टि की है कि इस साल कंपनी दुनियाभर में 20 माॅडल लाॅन्च करेगा। इस लिस्ट में नए व फेसलिफ्ट दोनों माॅडल शामिल हैं। कंपनी ने अपनी एनुअल प्रेस काॅन्प्रेंस में इस बात की घोषणा की। इस बारे में जानकारी देते हुए आॅडी एजी के बोर्ड आॅफ मैनेजमेंट के चेयरमैन रूपर्ट स्टैडलर ने बताया कि ‘बीते साल में कंपनी ने काफी सारे चैलेंज का सामना करने के बाद भी सफलता हासिल की है। कंपनी इस साल नए और अपडेट माॅडल पर करीब 300 करोड़ डाॅलर का निवेश करेगी। आगे उन्होंने बताया कि कंपनी अपने प्रोडक्ट के विद्युतिकरण और डिजिटलीकरण पर काम कर रही है। ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए आॅडी मेक्सिको में एक नया और अल्ट्रामाॅर्डर (अति आधुनिक) आॅटोमोबाइल प्लांट भी खोल रहा है।’
वैसे यह सभी 20 माॅडल में से कितने भारत की सड़कों पर दौड़ते दिखाई देंगे, इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन इनमें से कुछ यहां निश्चित रूप से उतारे जाएंगे। आॅडी के इन आने वाले माॅडल्स में नई क्यू-2 और क्यू-7 ई-ट्राॅन एसयूवी भी शामिल हैं। एक ओर क्यू-2 जहां 4.19 मीटर लम्बी एक बेबी एसयूवी है, वहीं क्यू-7 ई-ट्राॅन दुनिया की पहली प्लग-इन-हाईब्रिड फीचर से लैस एसयूवी है जिसमें 3.0 लीटर का वी6 टीडीआई इंजन देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि आॅडी की साल 2017 व 2018 में कौनसी कार कब लाॅन्च होगी, इसकी जानकारी हालही में लीक हुई थी। अपने 20 नए व अपडेट माॅडल्स के साथ कंपनी की योजना अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने ब्रांड के साथ जोड़ने और इस साल की सफलता का ग्राफ और ऊपर ले जाने की है।
यह भी पढ़ें:
0 out ऑफ 0 found this helpful