जिनेवा मोटर शो-2019: ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा
ऑडी ने जिनेवा मोटर शो-2019 में क्यू4 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। फॉक्सवेगन ग्रुप के एमईबी प्लेटफार्म पर बनने वाली यह पहली कार होगी। इसका प्रोडक्शन 2020 में शुरू होगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 450 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
कंपनी का कहना है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल का डिजायन करीब-करीब कॉन्सेप्ट जैसा होगा। क्यू4 ई-ट्रॉन कॉॅन्सेप्ट का डिज़ाइन ऑडी की क्यू8, क्यू3 और ई-ट्रॉन से प्रेरित है। कार के आगे की तरफ सिंगल फ्रेम ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर पतले एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं।
साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन और शोल्डर लाइन दी गई है जो क्यू8 की याद दिलाती है।
पीछे वाले हिस्से का डिजायन ई-ट्रॉन एसयूवी जैसा है। ई-ट्रॉन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ई-ट्रॉन की तरह इस में भी रेड एलईडी स्ट्रीप वाले रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
केबिन का लेआउट ऑडी की दूसरी कारों से अलग है। केबिन को साफ-सुथरा रखने के साथ ही स्पोर्टी बनाने पर भी ध्यान दिया गया है। इस में 12.3 इंच का डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सेंटर कंसोल के ऊपर की तरफ 12.3 इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगाई गई है। दूसरी ऑडी कारों की तरह इस में भी कनेक्टेड एसी वेंट दिए गए हैं।
क्यू4 ई-ट्रॉन कॉन्सेप्ट में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 82 केडब्ल्यूएच बैटरी से पावर मिलेगी। इसकी संयुक्त पावर 306 पीएस होगी। ऑडी का दावा है कि 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.3 सेकंड का समय लगेगा। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी आधा घंटा में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
यह भी पढें : ऑडी ए6 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च, कीमत 49.99 लाख रूपए