• English
  • Login / Register

ऑडी ए6 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च, कीमत 49.99 लाख रूपए

प्रकाशित: मार्च 05, 2019 05:05 pm । dineshऑडी ए6 2015-2019

  • 164 Views
  • Write a कमेंट

Audi A6

ऑडी ने ए6 का लाइफस्टाइल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 49.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह ए6 35टीएफएसआई टेक्नोलॉजी मॉडल से 5.89 लाख रुपए सस्ती है, ए6 35टीएफएसआई टेक्नोलॉजी की कीमत 55.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ऑडी ए6 लाइफस्टाइल एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े हैं जिससे कार और भी ज्यादा लग्जरी हो गई है। कार में रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ दो टेबलेट, पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कॉफी मेकर और दरवाज़ों पर लोगो प्रोजेक्शन लाइट दी जा रही है।

कार में कुछ और भी फीचर दिए गए हैं, इन में 8 एयरबैग, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ), बॉस सराउंड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

माना जा रहा है कि ऑडी ने लाइफस्टाइल एडिशन के रूप में ए6 का ये आखिरी अपडेट किया है। भारत में इस कार का नया मॉडल जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। चर्चाएं हैं कि नई ए6 को 2019 के आखिर या 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : क्रैश टेस्ट में 2019 होंडा सीआर-वी को मिली 5-स्टार रेटिंग

was this article helpful ?

ऑडी ए6 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience