ऑडी क्यू2 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 34.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अक्टूबर 16, 2020 01:59 pm | सोनू | ऑडी क्यू2

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

भारत में यह ऑडी की सबसे सस्ती कार है।

  • ऑडी क्यू2 की प्राइस 34.99 लाख से 48.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसमें 2.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

ऑडी ने अपनी नई एंट्री-लेवल कार क्यू2 कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। देश में यह कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती कार है। इसकी प्राइस 34.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

यहां देखिए ऑडी क्यू2 की प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

कीमत

स्टैंडर्ड

34.99 लाख रुपये

प्रीमियम

40.89 लाख रुपये

प्रीमियम प्लस I

44.64 लाख रुपये

प्रीमियम प्लस II

45.14 लाख रुपये

टेक्नोलॉजी

48.89 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

भारत में क्यू2 के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल को उतारा गया है जबकि इसका लेटेस्ट वर्जन हाल ही में यूरोप में लॉन्च हुआ है। भारत में पेश की गई इस लग्जरी कार में बड़ी सिंगल-पीस ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, एलईडी लाइटिंग और 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी इस 5-सीटर कार के साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और ब्राइट कलर ऑप्शन की भी पेशकश कर रही है। यह एक छोटी एसयूवी कार जरूरी है लेकिन ऊंचे बोनट के चलते इसकी रोड प्रजेंस काफी अच्छी हो जाती है।

इस ऑडी कार का केबिन काफी प्रीमियम है, हालांकि कंपनी की दूसरी कारों के मुकाबले इसका इंटीरियर थोड़ा पुराना नजर आता है। कुछ मामलों में यह बंद हो चुकी ऑडी क्यू3 की भी याद दिलाती है। इसमें ऑप्शनल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डैशबोर्ड के बीच में फ्री स्टेंडिंग 10 इंच मल्टीमिडिया डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। यह टचस्क्रीन यूनिट नहीं है, इसे आप सेंटर कंसोल से कंट्रोल कर सकते हैं। पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्ट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में वायरलैस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और पुश अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।

ऑडी क्यू2 में फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस वाला 2.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। क्यू2 में यह इंजन 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन दिया गया है जो ऑडी के क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

वर्तमान में भारत में ऑडी क्यू2 कॉम्पैक्ट एसयूवी के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर बीएमडब्ल्यू एक्स1, वोल्वो एक्ससी40 और अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज जीएलए से होगा।

साइज कंपेरिजन

 

ऑडी क्यू2

बीएमडब्ल्यू एक्स1

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलए

वोल्वो एक्ससी40

लंबाई

4208मिलीमीटर

4447मिलीमीटर

4410मिलीमीटर

4425मिलीमीटर

चौड़ाई

1794मिलीमीटर

1821मिलीमीटर

1834मिलीमीटर

1863मिलीमीटर

ऊंचाई

1537मिलीमीटर

1598मिलीमीटर

1611मिलीमीटर

1652मिलीमीटर

व्हीलबेस

2601मिलीमीटर

2670मिलीमीटर

2729मिलीमीटर

2702मिलीमीटर

ऑडी, क्यू2 के साथ 5 साल का कंपरेहेंसिव सर्विस पैकेज दे रही है जिसमें 2 साल की वारंटी और राडसाइड असिस्ट स्टैंडर्ड व 3 साल का एक्सटेंडेड कवरेज दोनों शामिल है।

यह भी पढ़ें : ऑडी की सबसे पावरफुल एसयूवी हुई भारत में लॉन्च, महज 3.8 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू2 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience