ऑडी ने मुंबई में अल्ट्रा-फास्ट ईवी चार्जर किया इंस्टॉल: क्यू8 55 ई-ट्रोन महज 26 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत होगी चार्ज
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 10:47 am । सोनू
- 194 Views
- Write a कमेंट
इस फास्ट चार्जर की कैसेसिटी 450किलोवॉट है और इसकी गन इलेक्ट्रिक कारों को 360किलोवॉट की पावर से चार्ज कर सकती है
ऑडी इंडिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में भारत का पहला रिन्यूवेबल एनर्जी पावर्ड अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किया है। ऑडी के ‘ई-ट्रोन हब’ चार्जिंग स्टेशन पर 500 एएमपीएस लिक्विड-कूल्ड चार्जिंग गन से इलेक्ट्रिक कार को 360किलोवॉट की पावर से चार्ज किया जा सकता है।
रिन्यूवेबल एनर्जी का इस्तेमाल
‘ई-ट्रोन हब’ पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी पर संचालित है और इसमें इलेक्ट्रिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर रूफ पैनल लगाए गए हैं। यहां लगे फास्ट चार्जर से ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रोन की 114केडब्ल्यूएच बैटरी पैक को महज 26 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
इस स्टेशन को चार्जजोन के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। यहां पर 5 चार्जिंग-बे लगी है और ऑडी ई-ट्रोन ऑनर्स के लिए लाउंस भी तैयार किया गया है जहां पर वे गाड़ी चार्ज होने के दौरान बैठ सकते हैं। इसके अलावा ई-ट्रोन ऑनर्स को इस हब पर गाड़ी चार्जिंग के दौरान प्रीमियम कॉफी वाउचर भी मिलेंगे। यह स्टेशन 24x7 खुला रहेगा और इसे ग्राहक ‘माईऑडी कनेक्ट एप’ के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। ऑडी की कारों के अलावा इस चार्जिंग स्टेशन पर उन सभी इलेक्ट्रिक कारों को भी चार्ज किया जा सकता है जो यह फास्ट चार्जर सपोर्ट करती हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा, होंडा और ऑडी की कारें जनवरी 2024 से होंगी महंगी
इस मौके पर ऑडी इंडिया के हैड बलवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि “फास्ट चार्जिंग इंफ्रास्क्टचर से लोगों के मन में इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को लेकर कोई चिंता नहीं रहेगी और इससे उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस और कम समय में कार चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।”
ऑडी ईवी लाइनअप
ऑडी भारत के 73 शहरों में 140 से ज्यादा ईवी चार्जर इंस्टॉल कर चुकी है। वर्तमान में ऑडी के पोर्टफोलियो में 4 इलेक्ट्रिक कारः क्यू8 ई-ट्रोन, क्यू8 ई-ट्रोन स्पोर्टबैक, ई-ट्रोन जीटी और आरएस ई-ट्रोन जीटी उपलब्ध है।