जा निये कब लॉन्च होगी ऑडी की इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: सितंबर 06, 2017 03:46 pm । raunak
- 21 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ग्रुप का पूरा फोकस इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों पर है, कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉक्सवेगन ग्रुप रेंज में ऑडी पहली कंपनी होगी जो इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में कदम रखेगी। चर्चाएं कि भारत में ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक कार को 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।
इस साल की शुरूआत में जर्मनी में हुई सालाना मीटिंग के दौरान कंपनी ने 2020 तक तीन इलेक्ट्रिक कारें उतारने की बात कही थी। इन में से दो इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट कंपनी पहली ही पेश कर चुकी है। इन में से एक है ई-ट्रोन क्वाट्रो, इसका कॉन्सेप्ट फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2015 में पेश किया गया था। दूसरी है ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक, इसका कॉन्सेप्ट ऑटो शंघाई-2017 में पेश किया गया था। इन में से पहले वाले मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2018 तक और बाद वाले मॉडल को 2019 में उतारा जा सकता है। तीसरे मॉडल की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इन तीनों में से एक मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली इलेक्ट्रिक ऑडी, एसयूवी/क्रॉसओवर हो सकती है।
यह भी पढें : फ्रैंकफर्ट मोटर शो : आॅडी ने दिखाई अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘ई-ट्राॅन क्वाट्रो’