फ्रैंकफर्ट मोटर शो : आॅडी ने दिखाई अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘ई-ट्राॅन क्वाट्रो’
प्रकाशित: सितंबर 18, 2015 08:05 pm । manish
- 24 Views
- Write a कमेंट
इन दिनों आॅटो सेक्टर में ईको-मोटरिंग का क्रेज़ काफी छाया हुआ है। अब यह तकनीक बीएमड्ब्ल्यू (BMW) और और अन्य स्पोर्ट्स निर्माता कंपनियों तक ही सीमित नहीं हैं, अन्य कई कंपनियां अब इस टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल काफी जोरो-शोरों से कर रही हैं। इसी कड़ी में अब आॅडी का भी नाम जुड़ गया है। आॅडी ने जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट मोटर शो के इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में अपना नया काॅन्सेप्ट ई-ट्राॅन क्वाट्रो पेश किया है। कंपनी ने विश्वास जताया है कि इस काॅन्सेप्ट एसयूवी को 2018 तक निर्मित कर दिया जाएगा। यह कार एक बार चार्ज करने के बाद 500 किमी का सफर तय कर सकेगी।
इस काॅन्सेप्ट कार एसयूवी ई-ट्राॅन क्वाट्रो में आॅडी की ई-क्वाट्रो ड्राइव टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया गया है जो 495बीएचपी (bhp) पावर के साथ 800एनएम (Nm) का टाॅर्क जनरेट करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की टाॅप स्पीड 209 किमी प्रति घंटा होगी, साथ ही 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में 4.2 सैकेण्ड का समय लेगी। इस कार में 3-इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जिसकी बदौलत यह आंकड़े काफी बेहतर परिणाम दे रहे हैं।
अधिक जानने के लिए देखें : आॅडी ई-ट्राॅन क्वाट्रो का वीडियो