गुजरात के राजकोट में खुला ऑडी का नया शोरूम
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2015 06:34 pm । nabeel
- 21 Views
- Write a कमेंट
लग्ज़री कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने गुजरात में चौथा शोरूम खोला है। इसे राजकोट शहर में खोला गया है। ऑडी का यह कदम गुजरात में उसकी पोजीशन को और ज्यादा मजबूत करेगा। एक लाख स्कवायर फीट में फैला हुआ यह शोरूम एनएच-8बी, अहमदाबाद हाईवे पर स्थित है। इसमें सर्विस सेंटर के लिए 11,690 स्कवायर फीट जगह रखी गई है। इसमें आठ सर्विस सेक्शन हैं, जिनमें हर दिन 16 कारों की सर्विस की जा सकती है। वर्कशॉप में ही बॉडी और पेंट शॉप भी अटैच है। शोरूम का उद्घाटन ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग व ऑडी राजकोट के प्रिंसिपल डीलर समीर मिस्त्री ने किया। यहां ऑडी की पूरी रेंज मिलेगी।
उद्घाटन के मौके पर जो किंग ने कहा कि गुजरात में विकास के बड़े मौके हैं। यहां के लोग काफी महत्वकांक्षी हैं। राजकोट ऑडी राज्य में हमारी स्थिति को और मजबूत करने में मददगार होगा। अहमदाबाद, वड़ोदरा और सूरत में हम पहले से ही मौजूद हैं। अब राजकोट में नया वर्ल्ड क्लास शोरूम खुलने से राजकोट के लोग भी ऑडी की बेहतरीन सर्विस का अनुभव ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें : नई ऑडी क्यू-7, 10 दिसंबर को भारत में देगी दस्तक