• English
  • Login / Register

आॅडी ने जयपुर में खोला अपना पहला शोरूम

प्रकाशित: अगस्त 07, 2015 06:44 pm । अभिजीत

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कम्पनी आॅडी ने अपना पहला लग्ज़री शोरूम ‘आॅडी अप्रुव्ड : प्लस’ राजधानी जयपुर में खोला है। 3700 स्कवायर फिट एरिया में फैला इस शोरूम का उद्घाटन गुरूवार को हुआ, जहां एक साथ 7 कारों को डिस्पले किया जा सकता है। यह शोरूम राजस्थान का सबसे बड़ा आॅडी शोरूम है।

इस मौके पर आॅडी इंडिया के प्रमुख जोई किंग ने बताया कि ‘लग्जरी कारों की बढ़ती मांग देखते हुए यह शोरूम शुरू किया गया है, जिससे राजस्थान के सभी जिलों को लग्ज़री कारों की डिमांड को पूरा किया जाएगा। आॅडी अप्रुव्ड : प्लस शोरूम द्वारा ग्राहकों को वारंटी, फाइनेंस, बीमा व अन्य सर्विस सुविधाओं का फायदा पहुंचाया जाएगा। शोरूम की सहायता से कम्पनी लग्जरी कार मार्केट में और अधिक अच्छी पकड़ बनाएगी, साथ ही कार की क्वालिटी व अन्य कई जांचों पर भी ध्यान देगी। यहां ग्राहकों को दो साल की वारंटी व 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस सुविधा भी दी जाएगी।’

अपनी खुशी जाहिर करते हुए आॅडी जयपुर-उदयपुर (कमल आॅटोटेक प्रा. लि.) के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कासलीवाल ने जानकारी दी कि ‘कम्पनी के साथ हम काफी लम्बे समय से जुड़े हुए हैं। इस नए शोरूम द्वारा ग्राहकों अधिक से अधिक लग्जरी कारों के बारे में जानकारी के साथ-साथ उनकी मनपसंद कार को ड्राइव करने की सुविधा भी दी जाएगी।’

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience