Login or Register for best CarDekho experience
Login

एस्टन मार्टिन डीबी12 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.59 करोड़ रुपये से शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2023 10:59 am । सोनूएस्टन मार्टिन डीबी12

इसमें अपडेट केबिन और डीबी11 से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है

एस्टन मार्टिन डीबी12 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 4.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी डिलीवरी 2024 की दूसरी तिमाही में शुरू होगी। इसे डीबी11 की जगह उतारा गया है, हालांकि डीबी11 की तुलना में इसमें कुछ कॉस्मेस्टिक अपडेट, और ज्यादा पावरफुल ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। क्या कुछ मिलता है इस स्पोर्ट्स कार में खास, जानेंगे आगेः

डिजाइन अपडेट

एस्टन मार्टिन के अनुसार डीबी12 का 80 प्रतिशत डिजाइन नया है, हालांकि देखने में यह डीबी11 जैसी दिखती है। इसमें एस्टन मार्टिन सिग्नेचर ग्रिल अब ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्टाइलिश लगती है। कंपनी ने इसके हेडलैंप्स का डिजाइन भी अपडेट किया है और इसमें थ्री-पीस डीआरएल सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसका फ्रंट बंपर भी अपडेट किया गया है, लेकिन यह देखने में डीबी11 जैसी ही लगती है।

साइड और रियर प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। साइड में डीबी12 में नए 21-इंच अलॉय व्हील दिए गए है, जबकि पीछे से यह डीबी11 जैसी ही है। हालांकि कुछ अतिरिक्त प्राइस पर कंपनी ने इसमें कुछ कस्टमाइजेशन के ऑफर जरूर रखे हैं।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 66.90 लाख रुपये से शुरू

स्पोर्टी केबिन

इसके केबिन में भी कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें चारों ओर लेदर ट्रीटमेंट के साथ ड्यूल-टोन थीम दी गई है। इसके सेंटर कंसोल में एस्टन मार्टिन का इन-हाउस तैयार किया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

कंपनी ने इसके सेंटर कंसोल को फुल डिजिटल ना रखकर इसमें कई हेप्टिक बटन दिए हैं और इसका ओवरऑल केबिन काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है। इसके पूरे सेंटर कंसोल में भी कार्बन फाइडर ट्रीटमेंट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज ईक्यूई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.39 करोड़ रुपये से शुरू

इंजन

डीबी12 में मर्सिडीज का ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 680पीएस की पावर और 800एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। डीबी12 को 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड लगते हैं।

4.59 करोड़ रुपये की प्राइस में डीबी12 का मुकाबला फरारी रोमा और एमसीलारेन जीटी से है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 848 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एस्टन मार्टिन डीबी12 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत