सितंबर 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 6 नई कारें

प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 10:49 am । सोनूhonda elevate

  • 427 Views
  • Write a कमेंट

भारत के ऑटो सेक्टर के लिए सितंबर 2023 काफी खास रहने वाला है। सितंबर महीने में यहां टाटा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, वोल्वो और एस्टर मार्टिन जैसी कंपनियां अपनी अपकमिंग कारों को लॉन्च करने जा रही है। यहां हमने छह कारों की लिस्ट बनाई है जिन्हें सितंबर में लॉन्च किया जा सकता हैः

होंडा एलिवेट

Honda Elevate

लॉन्च डेट - 4 सितंबर 

संभावित प्राइस - 11 लाख रुपये से शुरू

होंडा एलिवेट को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह देश में आठवी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से रहेगा।

एलिवेट में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 121पीएस और 145एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। सिटी सेडान की तरह इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं मिलेगा, हालांकि 2026 तक होंडा एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा।

इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

Tata Nexon facelift seen undisguised

लॉन्च डेट - 14 सितंबर

संभावित कीमत - 8 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स नेक्सन फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी हर साल हल्के-फुल्के अपडेट देती है, लेकिन इस बार इसे बड़ा अपग्रेड मिलने जा रहा है।

नई नेक्सन कार के डिजाइन को फ्रैश लुक दिया जाएगा और इसमें काफी एलिमेंट्स हैरियर ईवी व कर्व कार से इंस्पायर्ड होंगे। इसके केबिन को भी अपडेट किया जाएगा और इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नई इंटीरियर थीम और नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर शामिल किए जा सकते हैं।

2023 टाटा नेक्सन में पहले की तरह 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा, वहीं पुराने 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की जगह कंपनी इसमें नया 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन देगी। नए इंजन का पावर आउटपुट 125पीएस और 225एनएम है, और ये पहले से 5पीएस व 55एनएम ज्यादा पावरफुल है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

Tata Nexon 2023

लॉन्च डेट - 14 सितंबर (संभावित)

संभावित प्राइस - 15 लाख रुपये से शुरू

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को भी आईसीई पावर्ड मॉडल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। देखने में यह फेसलिफ्ट नेक्सन जैसी ही होगी, हालांकि इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

इसके केबिन में भी ईवी-स्पेसिफिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे। नेक्सन ईवी मैक्स में पहले से 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, ऐसे में हम इसमें नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

नेक्सन ईवी के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। टाटा इसके परफॉर्मेंस फिगर में कुछ अपग्रेड कर सकती है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी

Mercedes-Benz EQE SUV

लॉन्च डेट: 15 सितंबर

संभावित कीमत - 1 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी के साथ बाद अब कंपनी भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। ईक्यूई जीएलई का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है, लेकिन इसका स्टाइल इससे पूरी तरह अलग है।

ईक्यूई को मॉडर्न डिजाइन दिया गया है। इसके केबिन में लग्जरी और टेक्नोलॉजी की भरमार रहेगी। इसमें 56-इंच एमबीयूएक्स पावर्ड हाइपर स्क्रीन दी जाएगी, जिसमें तीन डिस्प्ले लगी होगी।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। हमारा मानना है कि कंपनी यहां इसके ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है, जिनमें 89केडब्ल्यूएच और 90.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। इसके छोटे बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 407 किलोमीटर तक है, जबकि बड़े बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 433 किलोमीटर तक हो सकती है।

मर्सिडीज ईक्यूई की कीमत करीब एक करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स और ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन से रहेगा।

वोल्वो सी40 रिचार्ज

लॉन्च डेट - 4 सितंबर

संभावित कीमत - 60 लाख रुपये

वोल्वो सी40 रिचार्ज एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी का ही कूपे वर्जन है, जिसे 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी संभावित कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4, हुंडई आयोनिक 5 व किआ ईवी6 से रहेगा।

सी40 रिचार्ज देखने में एक्ससी40 रिचार्ज जैसी ही होगी, हालांकि इसमें कूपे स्टाइल रूफ और पीछे का डिजाइन नया होगा। इसका केबिन काफी प्रीमियम और क्लासी होगा, जिसमें वर्टिकल पोर्टरेट स्टाइल 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगी।

वोल्वो कारों में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर मिलते हैं, जिनमें एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा, और कई एयरबैग शामिल होंते हैं।

वोल्वो सी40 रिचार्ज में 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर तक होगी। इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 27 मिनट लगेंगे।

एस्टन मार्टिन डीबी12

लॉन्च डेट - 29 सितंबर

प्राइस: 4.80 करोड़ रुपये

डीबी12 एक नई स्पोर्ट्स कार है जिसे भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 4.8 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और कंपनी इसमें कई कस्टमाइजेशन व एड-ऑन पैक के ऑप्शन भी देगी।

इसमें मर्सिडीज-बेंज का 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 680पीएस की पावर और 800एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एस्टन मार्टिन डीबी12 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचने में महज 3.6 सेकंड लगेंगे और इसकी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

एंगेजिक केबिन एक्सपीरियंस और बेहतर कंफर्ट के लिए इसमें सस्पेंशन को अपडेट करके दिया गया है। इसका मुकाबला फेरारी रोमा और मेकलारेन जीटी से रहेगा।

जीप ने भी हमें 14 सितंबर को एक इनविटेशन भेजा है। हमारा मानना है कि कंपनी इस दिन नए स्पेशल एडिशन उतार सकती है। अपकमिंग जीप प्रोडक्ट और अन्य कारों की प्राइस से जुड़े अपडेट पाने के लिए कारदेखो के साथ बने रहें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience