कैमरे में कै द हुई फिएट एक्स6एस, लेगी लिनिया की जगह
प्रकाशित: अगस्त 09, 2017 12:23 pm । raunak । फिएट लिनिया
- 24 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
फिएट इन दिनों एक नई सेडान पर काम कर रही है, हाल ही में इस कार को दक्षिणी अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल इसे एक्स6एस कोडनेम दिया गया है। जानकारी मिली है कि यह फिएट कारों की रेंज में लिनिया की जगह लेगी।
फिएट एक्स6एस को एर्गो हैचबैक पर तैयार किया गया है। इसे साल के अंत तक दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। दक्षिणी अमेरिका में इसकी बिक्री अगले साल की पहली तिमाही में शुरू होगी। डिजायन की बात करें तो एक्स6एस में काफी हद तक एर्गो हैचबैक की झलक दिखाई देती है। इसकी विंडो लाइन और दरवाजों पर एर्गो हैचबैक की झलक देखी जा सकती है। संभावना है कि इसका केबिन भी एर्गो हैचबैक जैसा होगा।
एर्गो हैचबैक को कंपनी के नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर एक्स6एस को भी तैयार किया जाएगा। इसका व्हीलबेस और पीछे का स्पेस एर्गो हैचबैक की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।
अगर फिएट एक्स6एस को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यहां इसका मुकाबला होंडा सिटी, नई हुंडई वरना और मारूति सुज़ुकी सियाज़ समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा।
यह भी पढें : फिएट ने उठाया एर्गो हैचबैक से पर्दा, लेगी पुंटो की जगह