• English
    • Login / Register

    ऑल्टो Vs क्विड Vs एस प्रेसो वियर और टियर पार्ट्स कॉस्ट कम्पेरिज़न : कारदेखो स्पेयर पार्ट प्राइस एनालिसिस

    संशोधित: अगस्त 01, 2020 03:54 pm | cardekho | मारुति ऑल्टो 800

    • 3.1K Views
    • Write a कमेंट

    किसी भी नई कार को खरीदने का निर्णय काफी सोच-विचार कर लेना होता है क्योंकि इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है। गाड़ी खरीदते वक्त जिन दो बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है उनमें पहला कार की कीमत और दूसरा कार की रनिंग व सर्विस कॉस्ट। हालांकि कार खरीदने से पहले हर किसी के लिए रिपेयर व मेंटेनेंस कॉस्ट का सही पता नहीं लगाना काफी परेशानी वाला साबित फैसला होता है, लेकिन अब कारदेखो स्पेयर पार्ट्स प्राइस एनालिसिस के जरिए आप एक ही जगह पर सभी स्पेयर पार्ट्स की कीमतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    कारदेखो ने ऑल्टो से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कारों तक के लिए सीधे कंपनी से स्पेयर पार्ट की कीमतों की जानकारी प्राप्त की है। इसे हमने तीन अलग-अलग श्रेणी में बांटा है, साथ ही सेगमेंट की प्रतिद्वंदी कारों से उनका कम्पेरिज़न किया है।

    इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन पार्ट्स की कॉस्ट के बारे में जिन्हें एक समय के बाद हमें बदलवाने की जरूरत पड़ती है। इसके बारे में जानने से पहले नज़र डालते है मारुति ऑल्टो, रेनो क्विड और मारुति एस-प्रेसो की प्राइस पर:- 

    प्राइस

    रेनो क्विड

    मारुति ऑल्टो

    मारुति एस-प्रेसो

    एक्स-शोरूम दिल्ली

    2.94 लाख रुपए से 5.07 लाख रुपए 

    2.94 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए 

    3.7 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए

    नोट : कारदेखो ने मैन्युफैक्चरर्स से सीधे तौर पर सबसे ज्यादा बदलवाए जाने वाले पार्ट्स की वाजिब कीमतें प्राप्त की हैं जिससे कि आपको बेहतर निर्णय लेने में मदद मिल सकेगी। इन पार्ट्स की प्राइस में टैक्स भी शामिल हैं, लेकिन इसमें इंस्टॉलेशन की लेबर कॉस्ट शामिल नहीं हैं। 

    स्टीयरिंग, व्हील और ब्रेक 

    • स्टीयरिंग, व्हील और ब्रेक्स को रिपेयर करवाने के मामले में क्विड सबसे महंगी कार है।
    • मारुति के मुकाबले क्विड के रियर ड्रम ब्रेक्स और व्हील बैरिंग महंगे हैं।
    • अपने अफोर्डेबल पार्ट्स के चलते यहां ऑल्टो सबसे सस्ती कार है।
    • ऑल्टो के डिस्क ब्रेक और व्हील बैरिंग की कीमतें काफी कम है।
    • एस-प्रेसो दोनों हैचबैक्स के बीच में फिट होती है। 
    • वियर और टियर पार्ट्स के मामले में सबसे ज्यादा उपयोग में ली जाने वाली चीज़ ब्रेक्स हैं। 

    यहां देखें कि किस पार्ट को बदलवाने में कितना खर्चा आएगा :-

    कार/ पार्ट

    रेनो क्विड

    मारुति ऑल्टो

    मारुति एस-प्रेसो

    ब्रेक पैड्स

    1630 रुपए

    1095 रुपए

    1630 रुपए 

    ब्रेक डिस्क  

    1009 रुपए 

    650 रुपए 

    825 रुपए

    ब्रेक- ड्रम

    1949 रुपए

    1373 रुपए 

    1373 रुपए

    व्हील बैरिंग

    1522 रुपए

    730 रुपए

    1050 रुपए

    कुल 

    6110 रुपए

    3848 रुपए

    4878 रुपए

    सभी कीमतों में टैक्स शामिल है, लेकिन लेबर कॉस्ट शामिल नहीं है। 

    एसी यूनिट 

    • हमारे पास ऑल्टो 800 और एस-प्रेसो के एसी फ़िल्टर की कीमतें उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हमने इसे लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
    • एसी सिस्टम के कंडेंसर में सबसे ज्यादा खराबी देखने को मिलती है। ऑल्टो में इसे फिक्स करवाना थोड़ा महंगा पड़ता है।

    नीचे दी गई टेबल में इन कंपोनेंट्स की कीमतों का वर्णन किया गया है:- 

    कार/पार्ट  

    रेनो क्विड

    मारुति ऑल्टो

    मारुति एस-प्रेसो 

    एसी फ़िल्टर

    320 रुपए

    -

    -

    एसी कंडेंसर

    2648 रुपए

    3828 रुपए

    3145 रुपए

    कुल

    2648 रुपए

    3828 रुपए

    3145 रुपए

    जो फील्ड सभी कारों के लिए कॉमन नहीं है, उसे इटैलिक में हाइलाइट किया गया है और यह कुल अमाउंट में शामिल नहीं हैं। सभी कीमतों में टैक्स शामिल है, लेकिन लेबर कॉस्ट शामिल नहीं है। 

    सस्पेंशन

    • सस्पेंशन बदलवाने के मामले में भी यहां ऑल्टो सबसे किफायती है।
    • ऑल्टो के रियर शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट सस्पेंशन लोअर आर्म सबसे अफोर्डेबेल हैं।
    • क्विड और एस-प्रेसो के पार्ट की कीमत लगभग बराबर है। इन दोनों ही कारों में से किसी एक को चुनने के लिए आपको एक जितने पैसे खर्च करने होंगे।

    यहां देखें पार्ट के अनुसार कीमतें :-  

    पार्ट/ कार 

    रेनो क्विड

    मारुति ऑल्टो

    मारुति एस-प्रेसो

    फ्रंट शॉक एब्जॉर्बर

    1522 रुपए

    1590 रुपए

    1640 रुपए

    रियर  शॉक एब्जॉर्बर

    1287 रुपए

      990 रुपए

    2060 रुपए

    फ्रंट कॉइल स्प्रिंग

      650 रुपए 

      410 रुपए

    415 रुपए

    रियर   कॉइल स्प्रिंग

    659 रुपए

      400 रुपए

    320 रुपए

    फ्रंट सस्पेंशन लोअर आर्म

    1359 रुपए

      645  रुपए

    1155 रुपए

    कुल

    5477 रुपए

    4035 रुपए

    5590 रुपए

    सभी कीमतों में टैक्स शामिल है, लेकिन लैबर कॉस्ट शामिल नहीं है।

    पॉवरट्रेन 

    • यहां रेनो क्विड हैचबैक के पार्ट्स सबसे ज्यादा महंगे हैं।
    • इसके टाइमिंग बेल्ट/चेन या फिर रेडिएटर होस सेट जैसे पार्ट्स की प्राइस बाकी दोनों कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है।  
    • दोनों मारुति कारों की कुल कीमतें काफी करीब हैं। हालांकि एस प्रेसो के पार्ट्स की प्राइस ऑल्टो के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है।      

    पार्ट/ कार 

    रेनो क्विड

    मारुति ऑल्टो

    मारुति एस-प्रेसो

    क्लच एन्ड प्रेशर असेंब्ली

    2588  रुपए

      2020  रुपए

      1880  रुपए

    फ्लाईव्हील

    2147  रुपए

    1337  रुपए

    1710  रुपए 

    ऑइल संप

      1612  रुपए

    730 रुपए 

    1520  रुपए 

    स्पार्क प्लग

    127  रुपए

    130  रुपए

    105  रुपए

    इंजेक्टर्स

    982  रुपए

    990  रुपए

    1050  रुपए

    टाइमिंग बेल्ट/चेन

    1372  रुपए

    570  रुपए

      855  रुपए 

    फैन बेल्ट

      206 रुपए

    145  रुपए

    175  रुपए

    रेडिएटर होस सेट

      2049  रुपए

    175  रुपए

    201 रुपए

    क्लच रिलीज़ बैरिंग

    1965  रुपए

    570  रुपए

    580  रुपए

    ड्राइव शाफ़्ट

      4540  रुपए

    4825  रुपए

    4790  रुपए

    कुल

    17588  रुपए

    11492  रुपए

    12866  रुपए

      सभी कीमतों में टैक्स शामिल है, लेकिन लेबर कॉस्ट शामिल नहीं है।  

    निष्कर्ष:-

    हम उम्मीद करते हैं कि इससे आपको एकदम स्पष्ट हो जाएगा कि तीनों कारों में वियर और टियर पार्ट्स को बदलवाने में कितना खर्चा आएगा। यदि आपके मन में पार्ट्स से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं। अगले सप्ताह हम सैंट्रो, टियागो और सेलेरियो हैचबैक्स का स्पेयर पार्ट प्राइस एनालिसिस करेंगे। इसके बारे में जानने के लिए हमें जुड़े रहें।

    was this article helpful ?

    मारुति ऑल्टो 800 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    J
    jige bomjen
    Sep 1, 2020, 11:15:43 AM

    Its an affordable car for low income people.I would like to urge the company not to upgrade it further there by making it expensive for the poor.Already it is comfortable car.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience