• English
    • Login / Register

    मई 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: अप्रैल 30, 2025 11:37 am । स्तुति

    83 Views
    • Write a कमेंट

    Upcoming Cars In May 2025

    अप्रैल 2025 का महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए थोड़ा फीका रहा, लेकिन अब मई महीने में कई सारी नई गाड़ियों को शोकेस व लॉन्च किया जाने वाला है। इस महीने पॉपुलर एमपीवी कार को नया अपडेट मिलने वाला है, जबकि प्रीमियम हैचबैक कार का पहला फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाने वाला है। भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार को भी नया अपडेट मिलने वाला है।  यहां हमनें मई 2025 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट तैयार की है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :-

    2025 किआ केरेंस 

    शोकेस डेट : 8 मई 2025 

    संभावित कीमत : 11 लाख रुपये से शुरू (जून में लॉन्च)

    2025 Kia Carens

    2025 किआ कैरेंस को मई 2025 के आखिर में शोकेस किया जायेगा। मौजूदा कैरेंस से अलग दिखाने के लिए इसमें नया एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया जाएगा। भारत में नई कैरेंस के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रहेगी। अनुमान है कि इसमें सिरोस वाली बड़ी 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, सेकंड रो के लिए वेंटिलेटेड सीटें (केवल छह-सीटर वर्जन में) और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

    2025 किआ कैरेंस कार में 1.5-लीटर डीजल, पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नई किआ कैरेंस को मई में शोकेस किया जाएगा और भारत में इसे जून में लॉन्च किया जा सकता है। 

    2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट  

    संभावित लॉन्च : 21 मई 2025

    संभावित कीमत : 6.75 लाख रुपये से शुरू 

    2025 Tata Altroz spied

    टाटा अल्ट्रोज को 2020 लॉन्चिंग से लेकर अब तक कई सारे अपडेट मिल चुके हैं। अब जल्द ही टाटा अल्ट्रोज का पहला फेसलिफ्ट वर्जन उतारने जा रही है जिसे 21 मई 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। 

    स्पाय शॉट के अनुसार, इसके एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे जिसमें नए लाइटिंग एलिमेंट, मॉडिफाइड बंपर और नए अलॉय व्हील्स शामिल होंगे। इसकी इंटीरियर की तस्वीरें फिलहाल सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, नई कलर थीम और कुछ फीचर अपडेट दिए जा सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें : 2025 में अब तक भारत एनकैप द्वारा इन पांच कारों का हो चुका है क्रैश टेस्ट, सेफ्टी रेटिंग के साथ देखिए पूरी लिस्ट

    नई एमजी विंडसर ईवी 

    संभावित लॉन्च : मई (तारीख सामने आनी बाकी) 

    संभावित कीमत : 11.5 लाख रुपये + बैटरी रेंटल फी (बीएएस)/ 15.5 लाख रुपये (व्हीकल ऐज ए व्होल) 

    MG Windsor EV

    एमजी विंडसर ईवी का लॉन्ग-रेंज वेरिएंट मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें बड़ा 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में वुलिंग क्लाउड ईवी में यह बैटरी पैक पहले से दिया गया है। इसमें 136 पीएस ई-मोटर दी गई है, इस सेटअप के जरिए यह गाड़ी 460 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज (सीएलटीसी) देती है। मौजूदा विंडसर ईवी के 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है। 

    नई एमजी विंडसर ईवी में बड़े बैटरी पैक के अलावा कुछ नए फीचर भी जोड़े जाएंगे जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है। 

    2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई

    संभावित लॉन्च: मई (तारीख की घोषणा होनी बाकी)

    संभावित कीमत: 52 लाख रुपये

    Volkwagen Golf GTI Oryx White Premium

    फोक्सवैगन अपनी हॉट हैचबैक कार गोल्फ जीटीआई को मई में लॉन्च करेगी। यह कंपनी का पोलो जीटीआई के बाद दूसरा जीटीआई मॉडल होगा। गोल्फ जीटीआई में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें स्टैंडर्ड गोल्फ के मुकाबले कई बदलाव किए जाएंगे। 

    लग्जरी ब्रांड की संभावित लॉन्चिंग 

    अनुमान है कि मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसे लग्ज़री ब्रांड मई में अपनी नई गाड़िया लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि, इसे लेकर इन कंपनियों ने फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

    मई 2025 में इन सभी गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा। आप इनमें से कौनसी कार के लिए सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। 

    was this article helpful ?

    किया केरेंस 2025 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience