पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: दिसंबर 13, 2021 02:20 pm । सोनू । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 315 Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट फोक्सवैगन टिग्वान लॉन्च
फोक्सवैगन टिग्वान ने फेसलिफ्ट वर्जन के साथ फिर से भारत के कार बाजार में एंट्री कर ली है। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट, कुछ नए फीचर्स और ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
एमजी लाएगी 10 लाख रुपये वाली इलेक्ट्रिक कार
एमजी मोटर ने कहा है कि वह एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार लाएगी जिसकी प्राइस 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच होगी। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी से होगा।
हुंडई ईवी रोडमैप
हुंडई ने अपने 2028 तक के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान की जानकारी साझा की है। कंपनी 2028 तक छह इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाएगी। इनमें से कुछ मास मार्केट कारें होंगी जबकि कुछ प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ियां होंगी।
किया केरेंस के डिजाइन स्केच हुए जारी
किया ने अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी कार केरेंस के डिजाइन स्केच जारी कर दिए हैं। यह नई एसयूवी कार हुंडई अल्कजार पर बेस्ड होगी जिसके प्रोडक्शन मॉडल से 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा।
फेसलिफ्ट मारुति अर्टिगा टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
2022 अर्टिगा को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस एमपीवी कार के डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव होने की संभावनाएं कम ही है।
ऑडी ए4 का नया अफोर्डेबल वेरिएंट लॉन्च
ऑडी ने ए4 सेडान का नया बेस वेरिएंट प्रीमियम लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट के आने से इस लग्जरी कार की शुरूआती प्राइस 3.5 लाख रुपये तक कम हो गई है लेकिन कुछ फीचर्स की इसमें कटौती भी हुई है।
जीप कंपास की प्राइस में हुआ इजाफा
जीप ने कंपास एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की प्राइस में इजाफा किया है जिसके चलते यह कार अब पहले से 58000 रुपये तक महंगी हो गई है।
0 out ऑफ 0 found this helpful