मारुति अर्टिगा 2022 मॉडल बिना कवर के आया नजर,जानिए कब तक होगा लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 06, 2021 04:00 pm । भानु । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 1923 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट मॉडल बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलावा के साथ नए फीचर्स दिए जाएंगे।
स्पाय शॉट्स को गौर से देखें तो नई ग्रिल के अलावा अर्टिगा फेसलिफ्ट के डिजाइन में कोई प्रमुख बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसपर थोड़ी बहुत कवरिंग नजर आई थी जहां ये लगभग अपने मौजूदा मॉडल जैसी नजर आ रही है।
हालांकि इसके केबिन की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं हालांकि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी,नए डिजाइन की ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स नजर आएंगे। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट्स में ज्यादा सेफ्टी के लिए एक्सट्रा एयरबैग्स भी दिए जा सकते हैं।
बता दें कि अर्टिगा के मौजूद मॉडल में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक एसी, इंजन पुश-स्टार्ट/स्टॉप, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हिल होल्ड कंट्रोल और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी थर्ड रो सीट्स पर एसी वेंट्स का फीचर मौजूद नहीं है मगर इनमें रिक्लाइन फंक्शन और पावर सॉकेट दिए गए हैं।
इस फैमिली कार में पहले की तरह स्मार्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। मगर इसके फेसलिफ्ट मॉडल में इसबार 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के बजाए कोई दूसरी युनिट दी जा सकती है। अर्टिगा 2022 मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:फेसलिफ्ट मारुति एक्सएल6 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
मारुति अर्टिगा के नए मॉडल की प्राइस पहले से ज्यादा हो सकती है। अर्टिगा की मौजूदा कीमत 7.96 लाख रुपये से लेकर 10.69 लाख रुपये के बीच है। मारुति 2022 में 8 कारें लॉन्च करेगी जिनमें इस एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन समेत ब्रेजा,बलेनो और एक्सएल6 के फेसलिफ्ट मॉडल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट
- Renew Maruti Ertiga 2015-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful