किया केरेंस के डिजाइन स्केच हुए जारी, 16 दिसंबर क ो उठेगा इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2021 05:19 pm । सोनू । किया केरेंस
- 3K Views
- Write a कमेंट
- यह हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।
- भारत में इसे जनवरी 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
- इसका कंपेरिजन हेक्टर प्लस, अल्कजार, सफारी और एक्सयूी700 से होगा।
किया मोटर्स ने एक सप्ताह पहले केरेंस एसयूवी का टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने इस अपकमिंग कार के डिजाइन स्केच जारी किए हैं। यह हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी जिसे 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। इसके प्रोडक्शन मॉडल से 16 दिसंबर को पर्दा उठेगा।
किया केरेंस के फ्रंट साइड में हेडलाइट क्लस्टर के साथ पतले एंगुलर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल काफी पतली है। ऐसा डिजाइन कंपनी के अंतरराष्ट्रीय में मिलता है जबकि भारत में यह डिजाइन कंपनी पहली बार देगी। इसके नीचे की तरफ एलईडी स्ट्रिप की अंडरलाइन दी गई है जबकि आमतौर पर ऐसा कारों में ग्रिल के ऊपर की तरफ देखने को मिलता है। एयरडैम को इसमें ट्रेपजोडिएल शेप में रखा गया है और यह ग्रिल से काफी बडा है और यह कार को स्पोर्टी लुक देता है। कार की रूफलाइन पीछे से थोड़ी टेपर है जो इसके डिजाइन को और ज्यादा खूबसूरत बना रही है।
कार को रग्ड लुक देने के लिए कई जगह ब्लैक बॉडी क्लेडिंग का इस्तेमाल किया हुआ नज़र आ रहा है। केरेंस कार की रियर प्रोफाइल ऊंचा बॉडी स्टांस लिए हुए है जो इसमें एसयूवी कार वाला फील देते हैं। इसके टेललैंप क्लस्टर में एरो शेप की एलईडी लाइटें दी गई है और ये दोनों टेललैंप्स एक लाइट बार से आपस में कनेक्टेड है। इसका बंपर भी काफी खूबसूरत नज़र आ रहा है।
इसके डिजाइन स्केच को देखकर लग रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी ऐसा होगा। इसमें डोर हैंडल नहीं दिए गए हैं। अलॉय व्हील और टायर साइज की साफ झलक दिख रही है। अनुमान है कि कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल में ऐसी ही डिजाइन वाले 16 या 17 इंच के व्हील दे सकती है।
किया मोटर्स ने टीजर स्केच में इसके इंटीरियर की भी हल्की सी झलक दिखाई है। इसका स्टीयिरंग व्हील और गियर लिअर (ऑटोमेटिक) का लुक सेल्टोस जैसा ही नजर आ रहा है। टचस्क्रीन को डैशबोर्ड पर फिट किया गया है और यही झलक कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल में दिखी थी। इसमें हुंडई अल्कजार वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटो पार्किंग ब्रेक्स जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिल सकते हैं।
केरेंस में अल्कजार वाले 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (159पीएस) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस) दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ओर 6-स्पीड ऑटोमेटिक (टॉर्क कनवर्टर) की चॉइस मिलेगी।
किया केरेंस को भारत में जनवरी 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 15 लाख से 21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : किया केरेंस का बेस मॉडल टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, अल्कजार से सस्ती हो सकती है ये कार
0 out ऑफ 0 found this helpful