• English
  • Login / Register

टोयोटा के नए वीडियो में देखिए 2016-इनोवा की झलक

प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 02:03 pm । nabeel

  • 15 Views
  • 6 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

अग्रणी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की 2016-इनोवा के ब्राॅशर पहले ही लीक हो चुके हैं, जबकि कंपनी ने अपने आॅफिशियल वीडियो में नई इनोवा के स्पेक्स भी उजागर कर दिए हैं। अब टोयोटा ने अपने एक इंडानेशियाई वीडियो के जरिए अपग्रेड इनोवा के डिजाइन और स्टाइल को दिखाया है। यह पहली बार है जब किसी लाइन वीडियो में इस एमपीवी का प्रदर्शन सभी अन्य कारों के साथ किया गया है।

यह भी पढ़ें : 2016-टोयोटा इनोवा के आॅफिशियल ब्रोशर हुए लीक

पिछले वेरिएंट के मुकाबले नई इनोवा को काफी स्टाइलिश बनाकर एक फ्रेश लुक देने का प्रयास किया गया है। इसमें डबल बैरल  प्रोजेक्टर हैडलैम्प के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम बार ग्रिल, व्हील आर्च के साथ साइड प्रोफाइल में नए अलाॅय व्हील दिए गए हैं। फीचर्स पर एक नज़र डाले तो टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ बेहतर स्क्रीन रिसाॅल्यूशन, रिडिजाइन स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड, एम्बिएंट लाइटिंग, कैप्टेन सीट, स्मार्ट स्टोरेज स्पेस और कप होल्डर जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

इनोवा- 2016 में डीजल इंजन को अपडेट किया गया है। अब इस एपीवी में 2.4-लीटर का टर्बोचार्जड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन दिया जाएगा जो 149 पीएस पावर के साथ 342 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, इसके पेट्रोल वर्जन में 2.0-लीटर की वीवीटीआई पेट्रोल इंजन लगा होगा।

टोयोटा का नया वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience