• English
  • Login / Register

जीप लाएगी सब 4-मीटर एसयूवी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट को देगी टक्कर

प्रकाशित: मार्च 29, 2018 03:28 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Renegade

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप इन दिनों एक सब 4-मीटर एसयूवी पर काम रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह जीप की एंट्री-लेवल पेशकश होगी। जीप कारों की रेंज में इसे रेनेगेड के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कंपनी इसे यूरोप, ब्राजील और भारत समेत कई देशों में उतारने की योजना बना रही है।

Ford EcoSport Facelift

जानकारी मिली है कि यह कई मामलों में जीप रेनेगेड से मिलती-जुलती होगी। जीप रेनेगेड की लंबाई 4.2 मीटर है, इसका मुकाबला रेनो डस्टर, कैप्चर और हुंडई क्रेटा से होगा। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां सब 4-मीटर एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है। भारत आने वाली जीप की नई बेबी एसयूवी 4 मीटर से कम लंबी होगी। भारत में 4 मीटर से छोटी कारों को टैक्स में कई तरह की रियायत दी गई है।

  जीप रेनेगेड फोर्ड ईकोस्पोर्ट मारूति विटारा ब्रेजा
लंबाई 4255 एमएम 3998 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1805 एमएम 1765 एमएम 1790 एमएम
ऊंचाई 1667 एमएम 1647 एमएम 1640 एमएम
व्हीलबेस 2570 एमएम 2519 एमएम 2500 एमएम

Fiat Panda

कयास लगाए जा रहे हैं कि जीप की एंट्री-लेवल एसयूवी फिएट पांडा पर बेस होगी। फिएट पांडा को मिनी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर जीप की सब 4-मीटर एसयूवी को भी तैयार किया जा सकता है। फिएट पांडा की तरह इस में भी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जा सकता है।

Jeep Renegade

जीप की सब 4-मीटर एसयूवी को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जीप रेनेगेड के बाद में उतारा जाएगा। जीप रेनेगेड को जल्द ही भारत में उतारा जा सकता है। यहां इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास होगी। अगर कंपनी नई सब 4-मीटर एसयूवी को भारत लाती है तो यहां इसकी कीमत 7 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई 2019 जीप रेनेगेड

Jeep Renegade

अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप इन दिनों एक सब 4-मीटर एसयूवी पर काम रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह जीप की एंट्री-लेवल पेशकश होगी। जीप कारों की रेंज में इसे रेनेगेड के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कंपनी इसे यूरोप, ब्राजील और भारत समेत कई देशों में उतारने की योजना बना रही है।

Ford EcoSport Facelift

जानकारी मिली है कि यह कई मामलों में जीप रेनेगेड से मिलती-जुलती होगी। जीप रेनेगेड की लंबाई 4.2 मीटर है, इसका मुकाबला रेनो डस्टर, कैप्चर और हुंडई क्रेटा से होगा। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां सब 4-मीटर एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है। भारत आने वाली जीप की नई बेबी एसयूवी 4 मीटर से कम लंबी होगी। भारत में 4 मीटर से छोटी कारों को टैक्स में कई तरह की रियायत दी गई है।

  जीप रेनेगेड फोर्ड ईकोस्पोर्ट मारूति विटारा ब्रेजा
लंबाई 4255 एमएम 3998 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1805 एमएम 1765 एमएम 1790 एमएम
ऊंचाई 1667 एमएम 1647 एमएम 1640 एमएम
व्हीलबेस 2570 एमएम 2519 एमएम 2500 एमएम

Fiat Panda

कयास लगाए जा रहे हैं कि जीप की एंट्री-लेवल एसयूवी फिएट पांडा पर बेस होगी। फिएट पांडा को मिनी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर जीप की सब 4-मीटर एसयूवी को भी तैयार किया जा सकता है। फिएट पांडा की तरह इस में भी ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जा सकता है।

Jeep Renegade

जीप की सब 4-मीटर एसयूवी को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे जीप रेनेगेड के बाद में उतारा जाएगा। जीप रेनेगेड को जल्द ही भारत में उतारा जा सकता है। यहां इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास होगी। अगर कंपनी नई सब 4-मीटर एसयूवी को भारत लाती है तो यहां इसकी कीमत 7 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई 2019 जीप रेनेगेड

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience