• English
  • Login / Register

किआ सिरोस के जरिए सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2024 08:31 pm । भानुकिया सिरोस

  • 235 Views
  • Write a कमेंट

कोरियन कारमेकर किआ की ब्रांड न्यू कार सिरोस का डिजाइन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में काफी अलग सा है। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो सब 4 मीटर सेगमेंट में नए है। डालिए इन फीचर्स पर एक नजर:

वेंटिलेटेड और एडजस्टेबल रियर सीट्स

Kia Syros

किआ सिरोस में फ्रंट एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स दी गई है मगर ये एकमात्र कार है जिसमें रियर सीट के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं। इसके मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में रियर सीट के लिए रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग का फीचर दिया गया है तो वहीं टॉप वेरिएंट एटीएक्स प्लस में रियर सीट वेंटिलेशन का फीचर दिया गया है। इससे रियर सीट पर बैठने वालों को कंफर्टेबल एक्सपीरियंस मिलेगा। 

ड्युअल 12.3 इंच स्क्रीन्स

Syros

सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिरोस में दी गई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन काफी बड़ी है जिसका साइज 12.3 इंच है। इसमें बेस वेरिएंट से ही 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलना शुरू होती है।

डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल

Syros Kia

किआ सिरोस में किआ ईवी9 की तरह 5 इंच का डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल दिया गया है। इस पैनल को टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है और ये फीचर सेकंड टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है। क्लाइमेट कंट्रोल को ऑपरेट करने के लिए फिजिकल बटन भी दिए गए हैं। 

साइड पर्किंग कैमरा

Syros Kia

सिरोस में ना केवल फ्रंट और​ रियर पर्किंग सेंसर दिए गए हैं बल्कि इसमें दो साइड पर्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं। ये पहली सब 4 मीटर एसयूवी है जिसमें ये फीचर दिया गया है। ये फीचर इसके एचटीएक्स (ओ) वेरिएंट में दिया गया है जिसकी कीमत हम मानते हैं कि 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। 

64 कलर एंबिएंट लाइटिंग 

इसके सेकंड टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग फीचर दिया गया है। हालांकि इसके मुकाबले में मौजूद निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू में भी ये फीचर दिया गया है मगर इनमें कलर्स के ज्यादा ऑप्शंंस नहीं दिए गए है।

बोनस: फ्लश डोर हैंडल्स

Syros Kia

उपर बताए गए कंंफर्ट और इंटीरियर फीचर्स के अलावा सिरोस में प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि फ्लश डोर हैंडल्स है। बड़ी टचस्क्रीन यूनिट की तरह ये फीचर भी इसके बेस वेरिएंट एचटीके से ही दिया जा रहा है।

संभावित कीमत और मुकाबला

Kia Syros rear

किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।वर्तमान में किआ सिरोस के मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई क्रेटा, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी कार मौजूद है।

was this article helpful ?

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience