• English
  • Login / Register

2024 टोयोटा वेलफायर से उठा पर्दा, जानिए इस एमपीवी कार में क्या कुछ हुए हैं बदलाव

प्रकाशित: जून 22, 2023 01:44 pm । स्तुतिटोयोटा वेलफायर

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा वेलफायर की अपडेटेड डिज़ाइन इसे ज्यादा प्रीमियम अल्फार्ड कार से अलग दिखाती है

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

टोयोटा ने नई वेलफायर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठा दिया है। लुक्स के मामले में यह गाड़ी पहले से एकदम नई लगती है, साथ ही इसमें कई अहम बदलाव भी किए गए हैं। यह लग्ज़री एमपीवी भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां यह गाड़ी काफी पॉपुलर भी है। अनुमान है कि 2024 वेलफायर को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। नई वेलफायर एमपीवी में मौजूदा से कितनी है अलग, इसके बारे में हम जानेंगे आगे:

स्पोर्टी एक्सटीरियर डिज़ाइन

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

2024 वेलफायर एमपीवी में आगे की तरफ बड़ी ग्रिल दी गई है जो लुक्स में नई टोयोटा लैंड क्रूज़र जैसी ही लगती है। इसमें हेडलाइट और डीआरएल एक ही सेटअप में दी गई है। नई टोयोटा वेलफायर कार में फ्रंट पर बड़ा एयर डैम भी दिया गया है जिस पर नीचे की तरफ फॉग लैंप को पोज़िशन किया गया है।

साइड प्रोफाइल पर इसमें अब ज्यादा कर्वी डिज़ाइन मिलती है और इसमें बी-पिलर पर ज़ेड-शेप्ड एलिमेंट भी दिया गया है। राइडिंग के लिए इस अपडेटेड वर्जन में ब्लैक कलर के 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसके भारतीय वर्जन में 17-इंच के सिल्वर व्हील्स मिलते हैं।

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

इस गाड़ी की रियर साइड अब काफी यूनीक लगती है। पीछे की तरफ इसमें नए डिज़ाइन के टेललैंप्स दिए गए हैं जो साइड तक फैले हुए हैं। इसमें टेललैंप्स के ऊपर की तरफ पतला कनेक्टिंग एलिमेंट दिया गया है, जिसके बीच में टोयोटा लोगो को पोज़िशन किया गया है और इसके नीचे की तरफ 'वेलफायर' बैजिंग दी गई है। कुल मिलाकर, टोयोटा वेलफायर एमपीवी अब ज्यादा डायनामिक लगती है, जबकि ज्यादा प्रीमियम अल्फार्ड कार एक फॉर्मल चॉइस साबित होती है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइलक्स की ऑफ रोड कैसी है परफॉर्मेंस, जानिए यहां

केबिन में बदलाव

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

नई टोयोटा एमपीवी के केबिन में बदलाव (खासकर कॉकपिट) साफ तौर पर नज़र आते हैं। इस गाड़ी का केबिन लेआउट एकदम क्लीन है और इसमें ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। वेलफायर भारतीय वर्जन के मुकाबले इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

इसमें क्लाइमेट और ऑडियो कंट्रोल्स को अब इंफोटेनमेंट सिस्टम पर शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि भारतीय मॉडल में दरवाजे के करीब दाएं तरफ मिलने वाले स्टार्ट/स्टॉप बटन को इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे की साइड बाएं तरफ टॉप पर पोज़िशन कर दिया गया है। नई वेलफायर कार के एसी वेंट्स की डिज़ाइन भी काफी अलग है और इसमें सेंटर एसी वेंट्स को हॉरिजोंटल पोज़िशन किया गया है।

रियर सीट एक्सपीरियंस

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

एक लग्ज़री एसयूवी कार होने के नाते वेलफायर को अपने शानदार रियर सीट एक्सपीरिएंस के लिए जाना जाता है। चूंकि इस गाड़ी का पिछला वर्जन अपने आप में काफी स्पेशियस और फीचर लोडेड था, ऐसे में कंपनी ने इसके 2024 मॉडल में ज्यादा कोई अपडेट नहीं दिए हैं। इन दोनों ही वर्जन में सेकंड रो पर पावर्ड ओट्टोमन सीटों के साथ अच्छी-खासी स्पेस मिलती है, साथ ही इनमें रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन और शॉफर कंट्रोल्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

2024 टोयोटा वेलफायर में रियर सीट कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए दूसरी और तीसरी रो की स्पेस को क्रमशः 5 मिलीमीटर और 10 मिलीमीटर बढ़ा दिया गया है। इस गाड़ी के सेकंड रो पर दिए गए हेडरेस्ट की डिज़ाइन अब पहले से एकदम अलग है और इसमें दूसरी रो के पैसेंजर को आर्मरेस्ट पर अब कंट्रोल्स के साथ स्मॉल डिस्प्ले भी मिलते हैं। इसकी रियर सीट एसी वेंट हाउसिंग काफी बड़ी है और यह तीसरी रो तक जाती है।  भारतीय मॉडल की तुलना में 2024 वेलफायर में रियर एसी वेंट्स को क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के अंदर की तरफ पोज़िशन किया गया है।

ज्यादा इंजन ऑप्शन

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

इस गाड़ी की पावरट्रेन में भी बदलाव किया गया है। 2024 वेलफायर में अब दो नए इंजन ऑप्शंस: 2.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलते हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह दोनों इंजन ऑल-व्हील ड्राइव और फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आते हैं।

वर्तमान में वेलफायर कार के भारतीय वर्जन में केवल 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया गया है जिसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स और फोर-व्हील ड्राइवट्रेन मिलती है।

ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

5 Key Changes To The New 2024 Toyota Vellfire

वेलफायर एमपीवी के भारतीय वर्जन में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें सात एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा शामिल है। वहीं, 2024 वेलफायर में कई नए ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं जैसे रिमोट पार्किंग, लेन कीप असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और रडार-बेस्ड क्रूज़ कंट्रोल आदि।

यह नई टोयोटा वेलफायर और भारतीय में उपलब्ध मौजूदा मॉडल के बीच सबसे बड़े अंतर हैं। यदि नई वेलफायर यहां लॉन्च होती है तो इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए के आसपास रखी जा सकती है। वर्तमान में भारत में टोयोटा वेलफायर की प्राइस 96.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा वेलफायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience