• English
  • Login / Register

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स vs महिंद्रा थार: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

प्रकाशित: अगस्त 21, 2024 03:24 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 8.9K Views
  • Write a कमेंट

Thar Roxx vs Thar

महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम)रखी गई है। महिंद्रा थार 3 डोर के मुकाबले थार रॉक्स के फ्रंट में कुछ बदलाव किए गए हैं और इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। थार 3 डोर के मुकाबले कैसी है थार रॉक्स इस बारे में आप जानेंगे इस कंपेरिजन रिपोर्ट में:

फ्रंट

Mahindra Thar Roxx Front
Mahindra Thar

इन दोनों एसयूवी कारों के फ्रंट में अंतर ग्रिल का है। जहां थार रॉक्स में नई 6 स्लैट ग्रिल दी गई है तो वहीं थार 3 डोर में 7 स्लैट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा थार के इस बड़े वर्जन में ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,एलईडी फॉग लैंप्स और सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर पर सिल्वर ट्रीटमेंट भी किया गया है। 

दूसरी तरफ थार 3 डोर में एलईडी लाइटिंंग एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसमें भी फॉग लाइट्स दी गई है। 

साइड

Mahindra Thar Roxx Side
Mahindra Thar Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से आप थार रॉक्स की पूरी लंबाई को देख सकतेे हैं जिसका व्हीलबेस भी लंबा है और इसमें एडिशनल डोर भी दिए गए हैं। इसमें ट्रायएंगुलर शेप का रियर क्वार्टर ग्लास पैनल भी दिया गया है।  बड़ी थार में रियर  डोर हैंडल्स सी पिलर पर रखे गए हैं। इसके अलावा थार 3 डोर के मुकाबले थार रॉक्स केवल हार्डटॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है। जबकि 3 डोर थार हार्डटॉप और सॉफ्ट टॉप कन्वर्टिबल में उपलब्ध है। 

Mahindra Thar Roxx alloy wheels

रेगुलर थार के मुकाबले थार रॉक्स के ओआरवीएम्स पर कैमरा लगा है जो ये बताता है कि इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। 

इनके अलॉय व्हील्स के बीच भी खासा अंतर है जहां थार रॉक्स में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं तो वहीं रेगुलर थार में  18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

Mahindra Thar Roxx Rear
Mahindra Thar

थार रॉक्स और रेगुलर थार के रियर प्रोफाइल में एक बड़ा अंतर ये है कि थार रॉक्स में नई सी शेप्ड इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसमें रियर बंपर पर सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है। दोनों एसयूवी में स्प्ल्टि ओपनिंग टेलगेट और बूटलिड माउंटेड व्हील दिया गया है। 

इंटीरियर

Mahindra Thar Roxx Dashboard
Mahindra Thar Dashboard

इंटीरियर की बात करें तो थार रॉक्स में ड्युअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड के साथ व्हाइट लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें सॉफ्ट टच मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी तरफ स्टैंडर्ड थार में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

थार रॉक्स में मेटल हार्डटॉप और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। वहीं इसके रेगुलर मॉडल में सनरूफ नहीं दी गई है। 

Thar Roxx Touchscreen

फीचर्स की बात करें तो थार रॉक्स में 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और पुश-बटन इंजन स्टार्ट.स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ थार 3 डोर में 7 इंच टचस्क्रीन,मैनुअल एसी और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

रियर सीट्स

Mahindra Thar Roxx rear seats
Mahindra Thar Rear Seats

थार 3 डोर से अलग थार रॉक्स की रियर सीटें काफी चौड़ी है और यहां रियर सीट आर्मरेस्ट,चार्जिंग पॉइन्ट्स और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

महिंद्रा ने थार के दोनों मॉडल्स में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

 

महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा थार

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

1.5-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

ड्राइवट्रेन

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी/4डब्ल्यूडी*

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी/ 4डब्ल्यूडी

4WD

पावर

162 पीएस (एमटी)/177 पीएस (एटी)

152 पीएस (एमटी)/175 पीएस (एटी) तक

119 पी.एस

152 पी.एस

132 पी.एस

टॉर्क

330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी)

330 एनएम (एमटी)/370 एनएम (एटी) 

300 एनएम

300 एनएम (एमटी)/320 एनएम (एटी)

300 एनएम

ट्र्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी^

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

*आरडब्ल्यूडी: रियर-व्हील-ड्राइव/4डब्ल्यूडी - फोर-व्हील-ड्राइव

^एटी: टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स (इंट्रोडक्ट्री)

महिंद्रा थार

12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (केवल आरडब्ल्यूडी वेरिएंट के लिए)

11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं

थार रॉक्स के 4 व्हील ड्राइव डीजल वेरिएंट की कीमत अभी सामने आनी बाकी है। थार रॉक्स का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience