• English
  • Login / Register

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स? जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 17, 2024 04:36 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। इस कार में तमाम तरह के कस्टमर्स के हिसाब से काफी फीचर्स दिए गए हैं। रॉक्स को काफी सारे वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनके हिसाब से फीचर्स रखे गए हैं। यदि आप इस एसयूवी को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देखिए इसके किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1

Mahindra Thar Roxx Front (imege used for representation purposes only)

रॉक्स के बेस वेरिएंट एमएक्स1 में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • 18 इंच स्टील व्हील (बिना व्हील कवर)

  • फेंडर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर

  • साइड फ़ुटस्टेप

  •  


  • फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • सनग्लास होल्डर

  •  


  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • पावर स्टीयरिंग

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट

  • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी

  • मल्टी-इंफॉर्मेशन-डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • सभी पावर विंडो

  • आगे 12वॉट सॉकेट

  • पीछे यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

  •  


  • 10.25 इंच टचस्क्रीन

  • 4 स्पीकर

  •  


  • 6 एयरबैग

  • बीएलडी (ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

  • सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • आगे हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  •  

एमएक्स1 वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 18-इंच स्टील व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच टचस्क्रीन और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले। इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पावर स्टीयरिंग, ऑल 4 पावर विंडो और 6 एयरबैग, बीएलडी के साथ ईएसपी और आईएसओफिक्स माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 ( एमएक्स1 के मुकाबले दिए गए एडिशनल फीचर्स)

Mahindra Thar Roxx 10.25-inch touchscreen

एमएक्स3 मॉडल में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है। एमएक्स1 के मुकाबले एमएक्स3 में दिए गए एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • स्पेयर व्हील कवर


  • कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट


  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • ड्राइव मोड: ज़िप और ज़ूम

  • टेरेन मोड: स्नो, सैंड और मड

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर

  • 2 फ्रंट यूएसबी पोर्ट (टाइप-सी 15-वाट और ए-टाइप डेटा पोर्ट)

  • ड्राइवर-साइड पावर विंडो वन-टच अप/डाउन के साथ

  •  


  • 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो वायर्ड एप्पल कारप्ले

  •  


  • रिवर्स कैमरा

  • रियर वाइपर और वॉशर

  •  

महिंद्रा थार रॉक्स के एमएक्स3 वेरिएंट में कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, एक वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइव और टेरेन मोड और क्रूज़ कंट्रोल।जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच की एचडी टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो लेकिन वायर्ड ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। 

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 ( एमएक्स3 के मुकाबले दिए गए एडिशनल फीचर्स)

Mahindra Thar Roxx LED Headlight

एमएक्स5 वेरिएंट की कीमत एएक्स3एल वेरिएंट के बाराबर ही है जिसमें पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ मैनुअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। एमएक्स3 वेरिएंट के मुकाबले इसमें दिए गए एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • 18-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील

  • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी फ्रंट फॉग लाइट्स

  •  


  • लेदरेट सीटें

  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फुटवेल लाइटिंग

  •  


  • सिंगल-पैन सनरूफ


  • 2 ट्विटर


  • ईएलडी-इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल (केवल 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट)

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  •  

इस वेरिएंट में 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल और एलईडी फ्रंट फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में लैदर की सीट्स, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, सिंगल-पैन सनरूफ और फुटवेल लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स3एल ( एमएक्स3 के मुकाबले दिए गए एडिशनल फीचर्स)

Mahindra Thar Roxx 10.25-inch driver's display

महिंद्रा थार रॉक्स के एएक्स3एल वेरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एमएक्स3 वेरिएंट के मुकाबले इसमें दिए गए एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • -


  • -


  • 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो एसी

  • 2 फ्रंट यूएसबी पोर्ट (टाइप-सी 15-वाट और ए-टाइप डेटा पोर्ट)

  •  


  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  •  


  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

एमएक्स3 के मुकाबले महिंद्रा थार रॉक्स के एएक्स3एल वेरिएंट में ऑटो एसी, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल ( एएक्स3एल के मुकाबले दिए गए एडिशनल फीचर्स)

Mahindra Thar Roxx panoramic sunroof

महिंद्रा थार रॉक्स के एएक्स5एल वेरिएंट में डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। एएक्स3एल वेरिएंट के मुकाबले इसमें दिए गए हैं एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • -


  • -


  • -


  • -


  • क्रॉलस्मार्ट (केवल 4-व्हील-ड्राइव एटी वेरिएंट)

  • इंटेलीटर्न (केवल 4-व्हील-ड्राइव एटी)

  •  

महिंद्रा थार रॉक्स के एएक्स3एल वेरिएंट में ​एडिशनल ऑफ रोड टेक्लोलॉजी दी गई है जिसमें क्रॉलस्मार्ट और इंटेलिटर्न फीचर्स शामिल है ​जो केवल ऑल व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है। 

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स7एल ( एएक्स5एल के मुकाबले दिए गए एडिशनल फीचर्स )

5-door Mahindra Thar Roxx Engine

इस 5 डोर एसयूवी के टॉप वेरिएंट एएक्स7एल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन और मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। एएक्स5एल वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में दिए गए एडिशनल फीचर्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील                                                


  • डोर और डैशबोर्ड पर लेदरेट रेपिंग


  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  •  


  • 9-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम


  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

  • फ्रंट पार्किंग कैमरा

  •  

महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स7एल वेरिएंट इस एसयूवी का सबसे प्रीमियम वेरिएंट है। इसमें 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, एक पैनोरमिक सनरूफ और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  इसके अलावा इस वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ साथ 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

इंजन और ट्रांसमिशन

5-door Mahindra Thar Roxx Engine

महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजनः 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

डीजल एसयूवी में रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है, जबकि पेट्रोल वर्जन में केवल रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra Thar Roxx Rear 3-4th

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, अभी केवल इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया गया है जो 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा जल्द किया जाएगा।

महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला 5 डोर फोर्स गुरखा से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience