5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स में मिलेंगे दो सनरूफ ऑप्शन, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
महिंद्रा थार रॉक्स में सिंगल-पेन सनरूफ और पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा
-
महिंद्रा थार रॉक्स से आज पर्दा उठेगा।
-
महिंद्रा केवल टॉप मॉडल्स में पैनोरमिक सनरूफ दे सकती है।
-
इसमें ड्यूल डिस्प्ले सेटअप, वेंटिलेटेड सीटें, और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलना कंफर्म हो चुके हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्स के प्रोडक्शन मॉडल से आज पर्दा उठेगा और भारत में इसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अब तक इस अपकमिंग कार के कई टीजर जारी कर चुकी है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी है। हाल ही में जारी हुए टीजर से पता चला है कि थार रॉक्स के साथ महिंद्रा पहली बार ‘थार’ में सनरूफ फीचर भी देने जा रही है।
आमतौर पर कंपनी अपने सभी मॉडल्स में एक तरह का सनरूफ देती है, लेकिन थार रॉक्स के साथ महिंद्रा कुछ हटकर करने जा रही है, जिससे यह कई तरह के ग्राहकों के बजट में फिट बैठेगी। इस एसयूवी कार में अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत और बजट के हिसाब से दो सनरूफ ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी द्वारा जारी टीजर में एक पैनोरमिक सनरूफ दिखा था, जबकि टेस्टिंग के दौरान नजर आए मिड वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया था। इससे ग्राहक अपनी थार रॉक्स में कम बजट में ओपन एयर एक्सपीरियंस ले सकेंगे।
थार रॉक्स के अन्य संभावित फीचर
थार रॉक्स में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप (शायद 10.25-इंच यूनिट), वेंटिलेटेड सीटें, ऑटो एसी, और दो सनरूफ ऑप्शन जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा बड़ी थार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
सुरक्षा के लिए महिन्द्रा थार रॉक्स में 6 एयरबैग (शायद स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
थार रॉक्स के इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें थार 3-डोर वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन, ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव वर्जन में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस