Login or Register for best CarDekho experience
Login

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1 vs महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स: कौनसी एसयूवी का बेस मॉडल खरीदें?

प्रकाशित: अगस्त 29, 2024 01:07 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा थार रॉक्स बेस मॉडल में रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है, जबकि महिन्द्रा एक्सयूवी700 बेस वेरिएंट में फ्रंट-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया गया है

महिंद्रा थार रॉक्स भारत के कार बाजार में लॉन्च हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मुकाबला दूसरी ऑफ रोडिंग कार से है, हालांकि इसे महिंद्रा एक्सयूवी700 से सस्ते विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है। यहां हमनें दोनों एसयूवी के बेस मॉडल का कंपेरिजन किया है, दोनों में से कौनसी कार को लेना है फायदे का सौदा जानेंगे आगेः

प्राइस

सबसे पहले नजर डालते हैं दोनों महिंद्रा कार के बेस वेरिएंट की प्राइस लिस्ट परः

मॉडल

प्राइस

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1*

12.99 लाख रुपये से 13.99 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी7000 एमएक्स**

13.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

*अभी केवल महिन्द्रा थार रॉक्स रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा हुआ है।

  • अगर आप पेट्रोल इंजन वाली कार लेने की सोच रहे हैं तो थार रॉक्स एमएक्स1 की कीमत एक्सयूवी700 एमएक्स (5 सीटर) से 1 लाख रुपये कम है।

  • इसी तरह डीजल इंजन वाली थार रॉक्स एक्सयूवी700 से 60,000 रुपये सस्ती है।

साइज

महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा एक्सयूवी7000

अंतर

लंबाई

4,428 मिलीमीटर

4,695 मिलीमीटर

(-267 मिलीमीटर)

चौड़ाई

1,870 मिलीमीटर

1,890 मिलीमीटर

(-20 मिलीमीटर)

ऊंचाई

1,923 मिलीमीटर

1,755 मिलीमीटर (रूफ रेल्स समेत)

168 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,850 मिलीमीटर

2,750 मिलीमीटर

100 मिलीमीटर

  • एक्सयूवी700 थार रॉक्स से क्रमशः 267 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 20 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है।

  • हालांकि थार रॉक्स एक्सयूवी 700 से 168 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है, और इसका व्हीलबेस भी बड़ा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सयूवी700 की हाइट में रूफ रेल्स भी शामिल है।

  • लंबी होने के बावजूद एक्सयूवी700 का व्हीलबेस थार रॉक्स से 100 मिलीमीटर कम है।

इंजन और ट्रांसमिशन

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1

महिंद्रा एक्सयूवी7000 एमएक्स

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

162 पीएस

152 पीएस

200 पीएस

155 पीएस

टॉर्क

330 एनएम

330 एनएम

380 एनएम

360 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

  • थार रॉक्स और एक्सयूवी700 में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि एक्सयूवी700 का इंजन 38 पीएस ज्यादा पावर और 50 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बेस वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • एक्सयूवी700 डीजल थार रॉक्स से थोड़ी ज्यादा पावर और 30 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन के साथ महिंद्रा ने केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

  • थार रॉक्स बेस वेरिएंट केवल रियर-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है, जबकि एक्सयूवी 700 बेस मॉडल में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

  • महिंद्रा ने थार रॉक्स के टॉप मॉडल्स में फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया है, जबकि एक्सयूवी700 टॉप मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स vs 5 डोर फोर्स गुरखा: दोनों में से कौनसी ऑफ रोडिंग कार है बेस्ट? जानिए क्या है लोगों की राय

फीचर

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स1

महिंद्रा एक्सयूवी7000 एमएक्स

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • 18 इंच स्टील व्हील (कवर के बिना)

  • फेंडर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

  • साइडस्टेपर

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • 17-इंच स्टील व्हील्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

इंटीरियर

  • फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • सनग्लास होल्डर

  • सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 5 सीटर

  • फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 5 और 7- सीटों के विकल्प

कंफर्ट

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल

  • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी

  • कलर एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • सभी पावर विंडो

  • आगे 12वॉट सॉकेट

  • पीछे यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल

  • 7-इंच एमआईडी

  • स्टीयरिंग व्हील पर टिल्ट-एडजस्टमेंट

  • आगे यूएसबी पोर्ट

  • पीछे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

  • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी

  • चारों पावर विंडो

इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 4 स्पीकर

  • 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो

  • 4 स्पीकर

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर

  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • आगे हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • डुअल एयरबैग

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स एंकर

  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन

  • दोनों एसयूवी के बेस मॉडल में काफी सारे फीचर मिलते हैं, जिनमें एलईडी लाइटिंग, फ्रंट आर्मरेस्ट, सभी पावर विंडो, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल है।

  • थार रॉक्स में बड़े व्हील, साइड स्टेप, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडिशनल फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एक्सयूवी700 बेस मॉडल में 8-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि थार रॉक्स बेस मॉडल की बड़ी टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं करती है।

एक्सयूवी700 में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, कई सीटिंग कॉन्फिगरेशन, और बड़ी एमआईडी डिस्प्ले का एडवांटेज मिलता है।

निष्कर्ष

इस कंपेरिजन के बाद हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हाल ही में लॉन्च हुई थार रॉक्स में ज्यादा फीचर और बेहतर सेफ्टी मिलती है। वहीं एक्सयूवी700 में ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है। अगर आप रफ-टफ लुक, बड़ी टचस्क्रीन और सेफ्टी को अहमियत देते हैं तो थार रॉक्स बेहतर चॉइस हो सकती है। वहीं अगर आप पावरफुल, स्पेशियस, और अच्छे फीचर वाली कंफर्टेबल फैमिली एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो फिर एक्सयूवी700 बेहतर विकल्प हो सकती है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1242 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Y
yaash
Aug 29, 2024, 11:17:50 PM

Gud one i drove it , best in class in india?

Read Full News

explore similar कारें

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View September ऑफर

महिंद्रा थार रॉक्स

पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View September ऑफर

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत