महिंद्रा थार रॉक्स फोटो गैलरीः तस्वीरों में देखिए इसके केबिन का लुक
महिंद्रा थार रॉक्स का केबिन काफी हद तक थार 3-डोर से इंस्पायर्ड है, हालांकि इसमें काफी चीजें नई भी दी गई है
महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसका डिजाइन करीब-करीब 3-डोर थार जैसा है, वहीं केबिन में अपग्रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री और कुछ नए फीचर दिए गए हैं। थार रॉक्स के केबिन में क्या कुछ खास मिलता है, तस्वीरों के जरिए जानिए यहांः
केबिन
फोटो में नजर आ रही महिंद्रा थार रॉक्स का केबिन ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज कलर में है। इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 और एक्सयूवी 3एक्सओ जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, और इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
थार रॉक्स में 10.25-इंच ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो नेविगेशन भी सपोर्ट करती है।
टचस्क्रीन
5-डोर महिंद्रा एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
ऑटो एसी
महिन्द्रा थार रॉक्स में ऑटोमैटिक एसी, और रियर पैसेंजर के लिए सेपरेट एसी वेंट्स दिए गए हैं।
सेंटर कंसोल
सेंटर कंसोल पर गियर लिवर और लो-रेंज ट्रांसफर केस के लिए लिवर दिया गया है। चाबी रखने के लिए इसमें डेडिकेटेड स्पेस और दो बॉटल होल्डर भी दिए गए हैं।
फ्रंट पैसेंजर सीट के साथ इंडिविजुअल सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।
पैनोरमिक सनरूफ
महिंद्रा ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है जिससे इसका केबिन हवादार वाला फील देता है।
सीटें
थार रॉक्स में सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि फ्रंट सीट के लिए वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।
महिंद्रा ने रियर सीट के साथ फोल्डेबल सेंटर आर्मरेस्ट और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया है। एसयूवी कार में सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट भी दिया है।
बूट स्पेस
महिंद्रा थार रॉक्स का बूट स्पेस 644 लीटर है।
इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजनः 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
इंजन ऑप्शन |
2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
2.2 लीटर डीजल |
पावर |
162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक) |
152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक) |
टॉर्क |
330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक) |
330 एनएम (मैनुअल)/ 370 एनएम (ऑटोमैटिक |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव |
डीजल एसयूवी में रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है, जबकि पेट्रोल वर्जन में केवल रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, अभी केवल इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया गया है जो 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा जल्द किया जाएगा।
महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला 5 डोर फोर्स गुरखा से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस