ये पांच कारें इस साल एडीएएस फीचर्स के साथ हुई लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 27, 2022 11:19 am । स्तुति । होंडा सिटी हाइब्रिड 2022-2023
- 303 Views
- Write a कमेंट
भारत की अधिकांश कार कंपनियां इन दिनों अपने नए मॉडल्स को ज्यादा सुरक्षित बनाने पर काम कर रही है। आजकल भारत की ज्यादातर कारों में कई सारे एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं, लेकिन अब मास मार्केट कारों में मिलने वाला जो फीचर सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है वह एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस।)
यहां देखें 2022 में भारत की किन कारों में पहली बार एडीएएस फीचर शामिल किया गया है :-
1. होंडा सिटी हाइब्रिड
-
होंडा ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन सिटी हाइब्रिड कार में इस साल ही शामिल किया है। साथ ही कंपनी ने इस गाड़ी में एडीएएस टेक्नोलॉजी भी पेश की है।
-
एडीएएस फीचर से लैस यह हाइब्रिड सेडान सिंगल फुली लोडेड जेडएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
-
सेफ्टी के लिहाज से सिटी हाइब्रिड कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम असिस्ट और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
-
भारत में इस गाड़ी की प्राइस 19.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
2. किया ईवी6
- किया ने ईवी6 के साथ भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में इस साल ही एंट्री ली है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी भी शामिल की है।
-
यह गाड़ी दो वेरिएंट्स जीटी लाइन रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और जीटी लाइन ऑल-व्हील-ड्राइव (ऑल-व्हील-ड्राइव) में उपलब्ध है।
-
किया ईवी6 में एडीएएस फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें एडीएएस के तहत मिलने वाले फीचर्स में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रेफिक अलर्ट शामिल हैं।
-
भारत में किया ईवी6 की प्राइस 59.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यहां इस इलेक्ट्रिक कार को इम्पोर्ट करके बेचा जाता है।
3. चौथी जनरेशन हुंडई ट्यूसॉन
-
2022 के शुरुआत में हमें जानकारी मिली थी कि हुंडई अपने भारतीय मॉडल्स में एडीएएस फीचर देने की योजना बना रही है। इस बात पर मुहर लगाते हुए कंपनी ने चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन में यह फीचर देना शुरू कर दिया था। इस गाड़ी की बिक्री भारत में अगस्त 2022 में शुरू हुई थी।
-
यह मिड-साइज़ एसयूवी कार प्लेटिनम और सिग्नेचर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें एडीएएस फीचर केवल टॉप वेरिएंट सिग्नेचर के साथ ही मिलता है जिसकी प्राइस 30.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
-
इस गाड़ी में एडीएएस के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
4. बीवाईडी एटो 3
-
बीवाईडी ने एटो 3 ईवी के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में एंट्री ली है।
-
यह ईवी सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इस गाड़ी को भारत में ही असेम्ब्ल करके बेचा जाता है। भारत में इसकी प्राइस 33.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
-
इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी शामिल है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
5) टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
-
टोयोटा ने तीसरी जनरेशन की इनोवा 'हाईक्रॉस' को भारत में इस साल ही लॉन्च किया है।
-
इस एमपीवी कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी पहली बार शामिल की गई है।
-
यह गाड़ी पांच वेरिएंट जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हालांकि, एडीएएस फीचर इस गाड़ी के केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्स (ओ) में ही मिलता है।
-
इस गाड़ी में एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर मिलते हैं।
हालांकि, एमजी और सिट्रोएन की क्रमशः ज़ेडएस ईवी और फेसलिफ्टेड सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों में पूरी एडीएएस टेक्नोलॉजी नहीं मिलती है। मगर, ज़ेडएस ईवी में ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट (कवरिंग लेन कीप असिस्ट फंक्शनैलिटी) और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर जरूर मिलते हैं, वहीं सी5 एयरक्रॉस एसयूवी ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे फीचर के साथ आती है।
यह भी पढ़ें : 40 लाख रुपए से भी कम बजट वाली टॉप 15 एसयूवी कारें जो इस साल हुई लॉन्च