Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 5 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: मार्च 27, 2023 03:15 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक कार, नई सबकॉम्पेक्ट क्रॉसओवर और दो नई परफॉर्मेंस फोकस्ड कारें शामिल हैं

कार कंपनियां अप्रैल 2023 में कई नई गाड़ियों को उतारने वाली हैं। मारुति अपनी नई एसयूवी-क्रॉसओवर कार लेकर आने वाली है, जबकि एमजी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है। बजट सेगमेंट की कारों के अलावा अगले महीने दो महंगी कारों को भी लॉन्च किया जाएगा।

यहां हमने उन टॉप 5 कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च या शोकेस किया जा सकता है:

मारुति फ्रॉन्क्स

अनुमानित लॉन्च डेट - अप्रैल के शुरुआत में

अनुमानित कीमत - 8 लाख रुपए से शुरू

मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी की बिक्री अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर कार से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठाया था। इस गाड़ी की बुकिंग डीलरशिप पर फिलहाल जारी है। फ्रॉन्क्स कार में बलेनो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग, ईएससी और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। फ्रॉन्क्स कार को सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा के साथ पोजिशन किया जाएगा, लेकिन इसकी कीमत इससे थोड़ी कम रखी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है।

एमजी कॉमेट ईवी

अनुमानित लॉन्च डेट - मिड अप्रैल

अनुमानित कीमत - 9 लाख रुपए से शुरू

एमजी की 2-डोर इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को अप्रैल में लॉन्च किया सकता है। यह 4-सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार लंबाई के मामले में टाटा नैनो से छोटी है, लेकिन मारुति ऑल्टो के10 से ज्यादा चौड़ी और ऊंची है। इंडोनेशियन मार्केट में एयर (कॉमेट) ईवी में दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है जिनकी रेंज क्रमशः 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है। अनुमान है कि यही बैटरी पैक्स की चॉइस कॉमेट ईवी के भारतीय वर्जन के साथ भी मिल सकती है। इस गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कॉमेट ईवी की कीमत 9 लाख रुपए के आसपास से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से रहेगा।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट्स

अनुमानित लॉन्च डेट - अप्रैल के अंत में

अनुमानित कीमत - 22 लाख रुपए से शुरू

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट जी और जीएक्स वेरिएंट की प्राइस से पर्दा उठा चुकी है। लेकिन, इस गाड़ी के वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट की कीमतें फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी के इन टॉप वेरिएंट्स को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में क्रिस्टा कार में 2.4-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में भी 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, सात एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलने जारी रहेंगे।

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस

लॉन्च डेट - 13 अप्रैल

फेसलिफ्ट यूरूस को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। यहां यह गाड़ी एस वेरिएंट में आएगी। यह एसयूवी के परफॉर्मेंस वेरिएंट जितनी ही पावरफुल और फास्ट होगी। इसमें भी 4.4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन (666 पीएस) दिया जाएगा। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 3 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी। यूरूस एस लुक्स में अपने पुराने वर्जन से थोड़ी अलग नज़र आती है। इसमें दमदार क्रीज़ लाइंस, नए डिज़ाइन का बंपर और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल दी गई है। मगर इसके फीचर्स, एयर सस्पेंशन और ड्राइविंग मोड पहले जैसे ही होंगे।

मर्सिडीज़ एएमजी जीटी एस ई परफॉर्मेंस

लॉन्च डेट - 11 अप्रैल

मर्सिडीज़ की पहली प्लग-इन हाइब्रिड एएमजी कार भारत में अप्रैल के शुरुआत में लॉन्च होगी। इसमें 4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा जो 639 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें रियर एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई होगी जो 204 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इस पूरे सेटअप का संयुक्त पावर आउटपुट 843 पीएस और 1470 एनएम होगा। इसमें 6.1 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा और यह कार प्योर ईवी मोड पर 12 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस 4-डोर जीटी कूपे कार की स्टाइलिंग में स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। अधिकतर बदलाव इसके प्लग इन हाइब्रिड मॉडल (पीएचईवी) में नज़र आएंगे।

बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेटेड कारें

अधिकतर कंपनियों ने अपनी कारों को बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया है, वहीं महिंद्रा, निसान, होंडा, एमजी और टोयोटा जैसी कंपनियों का अपनी कारों को नए नॉर्म्स पर अपडेट करना अभी भी बाकी है। मार्केट में मौजूद सभी कारों को अप्रैल के शुरुआत से ही आरडीई नॉर्म्स पर अपडेट होना अब जरूरी है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 274 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत