2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया टीजर हुआ जारी, इंटीरियर की दिखी झलक
इसके डैशबोर्ड लेआउट में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन इसमें नई कलर थीम और कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं
टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी किया है। इस बार इस गाड़ी के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है, साथ ही इसमें दिए जाने वाले कुछ फीचर भी नजर आए हैं। इससे पहले सामने आए टीजर में इसकी एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिली थी। इस प्रीमियम हैचबैक कार का पहला फेसलिफ्ट वर्जन भारत में 21 मई को लॉन्च किया जा सकता है। जारी हुए नए टीजर में क्या कुछ आया है नजर जानेंगे इसके बारे में आगे :-
टीजर में क्या कुछ आया है नजर?
A post shared by Tata Altroz Official (@tataaltrozofficial)
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के जारी हुए नए टीजर में इसका अपडेटेड केबिन नजर आया है। इसका डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक पहले जैसा ही है, इसमें हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं और कुछ नए टच दिए गए हैं।
इसमें डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम के साथ ड्यूल-टोन ब्लैक और ऑफ-व्हाइट फिनिश दी गई है। प्री-फेसलिफ्ट अल्ट्रोज में दी गई ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग को इसमें व्हाइट लाइट से रिप्लेस कर दिया गया है जिससे इसका केबिन अब ज्यादा प्रीमियम नजर आता है। इसकी फ्रंट सीटें एकदम नई है और इस पर बेज फिनिशिंग दी गई है।
फेसलिफ्ट अल्ट्रोज हैचबैक में पहले की तरह 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें नया सेगमेंट-फर्स्ट 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जिसे इसमें टाटा नेक्सन से लिया गया है। इस गाड़ी में ग्लॉस ब्लैक पैनल में इंटीग्रेटेड इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एसी कंट्रोल्स को भी अपडेट किया गया है जिसके चलते इसमें अब टाटा की दूसरी कारों की तरह टच-बेस्ड यूनिट्स मिलती है। जारी हुए नए टीजर में अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट कार में 360-डिग्री कैमरा और वॉइस-असिस्टेड सिंगल-पेन सनरूफ फीचर भी नजर आया है।
2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में मौजूदा मॉडल वाले फीचर वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिए जा सकते हैं। इसमें वेंटिलेटेड सीटें भी मिल सकती हैं।
इंजन ऑप्शन
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। यह सेगमेंट की इकलौती हैचबैक कार है जिसमें सभी आईसीई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं :-
इंजन ऑप्शन |
1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (अल्ट्रोज़ रेसर) |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर सीएनजी |
पावर |
88 पीएस |
120 पीएस |
90 पीएस |
73.5 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
170 एनएम |
200 एनएम |
103 एनएम |
ट्रांसमिशन* |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन , डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा अल्ट्रोज रेगुलर मॉडल की कीमत 6.65 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।