2024 स्कोडा कोडिएक के इंजन और गियरबॉक्स की जानकारी आई सामने
प्रकाशित: जून 27, 2023 04:10 pm । सोनू । स्कोडा कोडिएक 2024
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
नई स्कोडा कोडिएक को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किया जाएगा, इसमें प्लग-इन हाइब्रिड का ऑप्शन भी मिलेगा
- स्कोडा जल्द ही सेकंड जनरेशन कोडिएक को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश करेगी।
- इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
- यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलेगी।
- पहली बार इसमें प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन दिया जाएगा जिसकी ईवी मोड में 100 किलोमीटर की रेंज होगी।
- इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे।
- भारत में इसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और यह मौजूदा मॉडल से महंगी होगी।
स्कोडा जल्द अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सेकंड जनरेशन कोडिएक एसयूवी को पेश करने वाली है। कंपनी इस एसयूवी कार के कई डिजाइन स्केच पहले ही जारी कर चुकी है। अब स्कोडा ने नई कोडिएक के पावरट्रेन और कुछ फीचर से जुड़ी जानकारी साझा की है, जिसके बारे में हम जानेंगे आगेः
पेट्रोल, पीएचईवी और डीजल इंजन ऑप्शन
स्कोडा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2024 कोडिएक एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश करेगी, इसके अलावा कंपनी इसका प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी उतारेगी। यहां देखिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारीः
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
2-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड |
पावर |
150पीएस |
204पीएस |
150पीएस |
193पीएस |
204पीएस |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
7-स्पीड डीएसजी |
6-स्पीड डीएसजी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
- कोडिएक का पहली बार प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन उतारा जाएगा।
- इसमें 25.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी प्योर इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर तक की रेंज होगी। यह 50 किलोवॉट तक का डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।
- भारत आने वाली नई कोडिएक में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा।
डिजाइन
स्कोडा ने कवर से ढकी हुई नई कोडिएक की कई तस्वीरें जारी की है। पूरी तरह से कवर से ढकी हुई होने के कारण अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके डिजाइन में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस एसयूवी में पहले की तरह बटरफ्लाई शेप वाली ग्रिल (थोड़ी ज्यादा बड़ी), इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ ग्रिल के दोनों तरफ एलईडी हेडलाइटें, नया फ्रंट बंपर और बंपर के बीच में एडीएएस रडार माउंट किया गया है।
इसकी साइड प्रोफाइल का लुक पहले जैसा ही लगा रहा है, हालांकि इसका व्हीलबेस पहले से बड़ा है और राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें शार्प एलईडी टेललाइटें और रेक्ड विंडशिल्ड दी गई है।
यह भी पढ़ें: जल्द हाईवे और एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा, एनएचएआई हर साल टोल टैक्स बढ़ाने की बना रही है योजना
साइज
साइज |
2024 स्कोडा कोडिएक |
लंबाई |
4758 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1864 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1657 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2791 मिलीमीटर |
यह एसयूवी कार मौजूदा जनरेशन मॉडल से 61 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और इसकी लगेज कैपेसिटी 910 लीटर (वेरिएंट पर डिपेंड) है। यह 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी।
फीचर और टेक्नोलॉजी
स्कोडा ने अभी तक नई कोडिएक कार की पूरी फीचर लिस्ट से पर्दा नहीं उठाया है, हालांकि इसके कुछ फीचर की जानकारी साझा की है। इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन यूनिट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑप्शनल हेड्स-अप डिस्प्ले और रिमोट पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सेकंड रो में ड्यूल फोन बॉक्स भी दिया जाएगा, जिसमें दो स्मार्टफान को एक साथ चार्ज कर सकेंगे। इसमें टचस्क्रीन के लिए एक क्लिनर भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भारत में अगले छह महीनों में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
भारत में लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
भारत में सेकंड जनरेशन स्कोडा कोडिएक को अगले साल उतारा जा सकता है और यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। नई स्कोडा कोडिएक का मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से रहेगा।