2024 रेनो डस्टर इमेज गैलरी: क्या कुछ मिलेगा इस एसयूवी कार में खास, जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 30, 2023 12:36 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
नई रेनो डस्टर को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है
तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर (डासिया डस्टर) से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है। यह कंपनी के लिए एक प्रमुख मॉडल साबित होगा, क्योंकि यहां इसका सेकंड जनरेशन वर्जन कभी लॉन्च नहीं किया गया। इस एसयूवी कार को भारत में 2025 से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा। नई रेनो डस्टर एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे यहां:
एक्सटीरियर
नई डस्टर एसयूवी में आगे की तरफ पतली ग्रिल (इंसर्ट के साथ), वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल और बड़े साइज का बंपर दिया गया है जिस पर फॉग लैंप्स और बड़े एयरडैम को पोजिशन किया गया है।
इस एसयूवी कार का बॉडी शेप पहले जैसा ही है लेकिन इस पर अब शार्प डिटेलिंग मिलती है। साइड प्रोफाइल पर इसमें स्क्वायर व्हील आर्क, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स और फंक्शनल रूफ रेल्स दिए गए हैं।
इसकी रियर प्रोफाइल काफी सिंपल रखी गई है। पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और चौड़ा बंपर दिया गया है।
केबिन
2024 डस्टर की डैशबोर्ड डिजाइन पहले से एकदम नई है। इस गाड़ी में पूरे केबिन के अंदर वाय-शेप्ड एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम डिजिटल है, जबकि क्लाइमेट कंट्रोल के लिए इसमें फिज़िकल बटन दिए गए हैं।


इस एसयूवी कार में 10.1-इंच फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 6-स्पीकर आर्कमी 3डी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, छह एयरबैग, रिवर्स कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए गए हैं जिनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: साल के आखिर में कार खरीदने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जानिए यहां
इंजन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई डस्टर कार में कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें हाइब्रिड और एलपीजी पावरट्रेन शामिल है। इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (130पीएस) और 140 पीएस 1.6-लीटर 4-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक 1.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ) दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक पेट्रोल और एलपीजी इंजन का कॉम्बिनेशन भी दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी कार में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी ब्लैक मर्सिडीज-एएमजी जी 63 एसयूवी
कीमत व मुकाबला
भारत में तीसरी जनरेशन रेनो डस्टर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस रहेगा।