2024 निसान एक्स-ट्रेल में मिलते हैं ये फीचर्स, देखिए पूरी लिस्ट
एक्स-ट्रेल को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
चौथी जनरेशन निसान एक्स ट्रेल भारत में लॉन्च हो गई है और यहां यह निसान की मैग्नाइट के बाद दूसरी कार है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और यह केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। विदेश से इंपोर्ट होने की वजह से इसकी केवल कुछ ही यूनिट्स उपलब्ध है। इस निसान एसयूवी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगेः
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन |
1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड |
पावर |
163 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
सीवीटी |
माइलेज |
13.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
एक्स ट्रेल को केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट में दी जाएगी एमजी विंडसर ईवीः सज्जन जिंदल
फीचर
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
तो ये वे सभी फीचर हैं जो 2024 निसान एक्स-ट्रेल में दिए गए हैं। प्राइस और कंपेरिजन को देखते हुए निसान को एक्स ट्रेल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, बड़ी टचस्क्रीन, पावर्ड टेलगेट, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर भी देने चाहिए थे।
कलर ऑप्शन
ग्राहक एक्स-ट्रेल को तीन कलर ऑप्शन में चुन सकते हैंः
पर्ल व्हाइट
डायमंड ब्लैक
शैंपेन सिल्वर
कंपेरिजन
निसान एक्स ट्रेल का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर, और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।
यह भी देखेंः निसान एक्स ट्रेल ऑन रोड प्राइस