पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट में दी जाएगी एमजी विंडसर ईवीः सज्जन जिंदल
प्रकाशित: अगस्त 02, 2024 05:57 pm । सोनू । एमजी विंडसर ईवी
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
एमजी विंडसर ईवी भारत में कंपनी की जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी
हाल ही में एक ट्विट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल ने घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी को अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी गिफ्ट की जाएगी। एमजी मोटर इंडिया और जेएसडब्ल्यू ग्रुप अपने जॉइंट वेंचर के तहत इस गिफ्ट के जरिए भारतीय एथलीटों के हूनर को उभारना चाहती है।
Delighted to announce that every Olympic medalist from Team India will be gifted an MG Windsor, a remarkable car from JSW MG India! Because our best deserve the best, for their dedication and success! 🏅 #MGWindsor #TeamIndia #OlympicPride #RuknaNahinHai@TheJSWGroup @MGMotorIn https://t.co/5kgkoDX8XD
— Sajjan Jindal (@sajjanjindal) August 1, 2024
ओलपिंक में भारत
वर्तमान में 2024 पेरिस ओलंपिक चल रहा है जिसमें भारत पहले ही तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। हम उम्मीद करते हैं जल्द मेडल की संख्या बढ़ेगी, और एथलीटों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए उपहार के तौर पर एमजी विंडसर ईवी दी जाएगी।
एमजी के अनुसार विंडसर ईवी का नाम इंग्लैंड के विंडसर कैसल से इंस्पायर्ड है। विंडसर ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी पर बेस्ड है। भारत आने वाली इस अपकमिंग एमजी इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगेः
यह भी पढ़ेंः अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी के बारे में जानिए ये 5 खास बातें
एमजी विंडसर ईवीः ओवरव्यू
एमजी विंडसर भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। भारत आने वाली विंडसर इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें इंडोनेशियन मॉडल वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिए जा सकते हैं।
इंडोनेशिन में इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 136 पीएस और और 200 एनएम है। इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में सीएलटीसी सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर बताई गई है। हालांकि भारतीय मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज अलग हो सकती है।
एमजी विंडसर दूसरी एमजी कार की तरह फीचर लोडेड हो सकती है। इसके भारतीय वर्जन में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ल, वायरलेस फोन चार्जर, और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैस सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार जबकि टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर पेश किया जाएगा।