• English
  • Login / Register

पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट में दी जाएगी एमजी विंडसर ईवीः सज्जन जिंदल

प्रकाशित: अगस्त 02, 2024 05:57 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी भारत में कंपनी की जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी के बाद तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी

MG Windsor EV to be presented to all Indian medallists from 2024 Paris Olympics

हाल ही में एक ट्विट में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल ने घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी को अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी गिफ्ट की जाएगी। एमजी मोटर इंडिया और जेएसडब्ल्यू ग्रुप अपने जॉइंट वेंचर के तहत इस गिफ्ट के जरिए भारतीय एथलीटों के हूनर को उभारना चाहती है।

ओलपिंक में भारत

वर्तमान में 2024 पेरिस ओलंपिक चल रहा है जिसमें भारत पहले ही तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। हम उम्मीद करते हैं जल्द मेडल की संख्या बढ़ेगी, और एथलीटों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए उपहार के तौर पर एमजी विंडसर ईवी दी जाएगी।

एमजी के अनुसार विंडसर ईवी का नाम इंग्लैंड के विंडसर कैसल से इंस्पायर्ड है। विंडसर ईवी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी पर बेस्ड है। भारत आने वाली इस अपकमिंग एमजी इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगेः

यह भी पढ़ेंः अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी के बारे में जानिए ये 5 खास बातें

एमजी विंडसर ईवीः ओवरव्यू

एमजी विंडसर भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे एमजी कॉमेट ईवी और एमजी जेडएस ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। भारत आने वाली विंडसर इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें इंडोनेशियन मॉडल वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिए जा सकते हैं।

MG Windsor EV electric powertrain

इंडोनेशिन में इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 136 पीएस और और 200 एनएम है। इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में सीएलटीसी सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर बताई गई है। हालांकि भारतीय मॉडल की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज अलग हो सकती है।

MG Windsor EV 15.6-inch touchscreen

एमजी विंडसर दूसरी एमजी कार की तरह फीचर लोडेड हो सकती है। इसके भारतीय वर्जन में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ल, वायरलेस फोन चार्जर, और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैस सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है।

MG Windsor EV rear

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी को फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे एमजी जेडएस ईवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार जबकि टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर पेश किया जाएगा।

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience