अपकमिंग एमजी क्लाउड ईवी के बारे में जानिए ये 5 खास बातें
प्रकाशित: जुलाई 31, 2024 05:47 pm । भानु । एमजी विंडसर ईवी
- 514 Views
- Write a कमेंट
एमजी के भारत में इलेक्ट्रिक कार लाइनअप मे एमजी क्लाउड ईवी एक नई कार के तौर पर शामिल होगी। हाल ही में एमजी ने क्लाउड ईवी का एक टीजर जारी किया है जिससे इसके फीचर्स और डिजाइन की एक हल्की झलक देखने को मिली है। ये क्रॉसओवर कार वुलिंग ब्रांड के बैनर तले पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। क्लाउड ईवी के इंडियन मॉडल के बारे में आगे जानिए ये पांच खास बातें:
डिजाइन
एमजी क्लाउड ईवी की डिजाइन फिलोसॉफी इसके इंटरनेशनल मॉडल जैसी ही है। इसके ग्लोबल मॉडल में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ स्मूद फ्ललोईंग डिजाइन और क्लोज्ड ऑफ ग्रिल नजर आ रही है जिससे इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक मिल रहा है। इसमें हेडलाइट्स के लिए डेटाइम रनिंग लैंप्स के नीचे ही अलग से हाउसिंग दी गई है।
ओवरऑल इसका डिजाइन साइड और रियर से काफी सोबर नजर आता है जिसमें काफी कम क्रीज का इस्तेमाल हुआ है और साइड में 18 इंच के एयरोडायनैमिकली डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनके साथ फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं। इसमें फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट भी नजर आ रहा है। इसके बैक साइड में रेक्ड विंडशील्ड और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जिससे इससे एक सिंपल और क्लीन लुक मिल रहा है।
इंटीरियर
क्लाउड ईवी के केबिन में डैशबोर्ड पर वुडन और ब्रॉन्ज इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्रॉन्ज स्टिचिंग के साथ ऑल ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके ग्लोबल मॉडल में सोफा मोड दिया गया है जिससे पैसेंजर बैकसीट पर पैसेंजर्स रिक्लाइन करके आराम से बैठ सकते हैं।
फीचर्स
इसके इंटरनेशनल वर्जन में 15.6 इंच का फ्री फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी पैक और रेंज
क्लाउड ईवी के इंडोनेशियन वर्जन में दिए गए बैटरी पैक का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
|
बैटरी कैपेसिटी |
50.6 केडब्ल्यूएच |
मोटर्स की संख्या |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
क्लेम्ड रेंज (सीएलटीसी) |
460 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
सीएलटीसी:चाइना लाइट व्हीकल टेस्ट साइकिल
हालांकि भारतीय वर्जन की रेंज एआरएआई स्टैंडर्ड के अनुसार अलग हो सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी करीब 30 मिनट में 30 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। वहीं होम एसी चार्जर से इसकी बैटरी को 20 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगते हैं।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
एमजी क्लाउड ईवी की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम जबकि एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful