• English
  • Login / Register

2024 निसान एक्स-ट्रेल में मिलते हैं ये फीचर्स, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अगस्त 02, 2024 07:31 pm । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

एक्स-ट्रेल को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और इसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है

Nissan X-Trail

चौथी जनरेशन निसान एक्स ट्रेल भारत में लॉन्च हो गई है और यहां यह निसान की मैग्नाइट के बाद दूसरी कार है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और यह केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। विदेश से इंपोर्ट होने की वजह से इसकी केवल कुछ ही यूनिट्स उपलब्ध है। इस निसान एसयूवी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगेः

इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन

1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड

पावर

163 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

गियरबॉक्स

सीवीटी

माइलेज

13.7 किलोमीटर प्रति लीटर

Nissan X-Trail Powertrain

एक्स ट्रेल को केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट में दी जाएगी एमजी विंडसर ईवीः सज्जन जिंदल

फीचर

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइटें

  • रूफ रेल

  • रियर स्पॉइलर

  • शार्क-फ़िन एंटीना

  • 20 इंच अलॉय व्हील

  • ब्लैक डैशबोर्ड

  • ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 50:50 फोल्डिंग थर्ड रो सीटें

  • 40:20:40 फोल्डिंग सेकंड रो सीटें

  • ड्यूल-जोन एसी

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • क्रूज कंट्रोल

  • 6 तरह से मैनुअल एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • ड्राइवर सीट के लिए 2 इलेक्ट्रिक लंबर सपोर्ट एडजस्टमेंट

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • पैडल शिफ्टर्स

  • मल्टी-ड्राइव मोड (स्पोर्ट, इको और सिटी)

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • दो 12वॉट पावर आउटलेट

  • दो यूएसबी टाइप-ए और दो यूएसबी टाइप-सी फोन चार्जर

  • 8 इंच की टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • रियर डीफॉगर

  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • व्हीकल डायनामिक कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Nissan X-Trail Interior

तो ये वे सभी फीचर हैं जो 2024 निसान एक्स-ट्रेल में दिए गए हैं। प्राइस और कंपेरिजन को देखते हुए निसान को एक्स ट्रेल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, बड़ी टचस्क्रीन, पावर्ड टेलगेट, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर भी देने चाहिए थे।

कलर ऑप्शन

ग्राहक एक्स-ट्रेल को तीन कलर ऑप्शन में चुन सकते हैंः

पर्ल व्हाइट

Nissan X-Trail Pearl White

डायमंड ब्लैक

Nissan X-Trail Diamond Black

शैंपेन सिल्वर

Nissan X-Trail Champagne Silver

कंपेरिजन

निसान एक्स ट्रेल का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, जीप मेरिडियन, एमजी ग्लोस्टर, और टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।

यह भी देखेंः निसान एक्स ट्रेल ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience