2024 मिनी कूपर एस और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक लॉन्च, कीमत 44.90 लाख रुपये से शुरू
-
2024 मिनी कूपर एस की कीमत 44.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) है।
-
कंट्रीमैन ईवी की प्राइस 54.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) है।
-
चौथी जनरेशन कूपर में नई राउंड हेडलाइट, ऑक्टागोनल ग्रिल, और नई पिक्सलेटेड टेल लाइट दी गई है।
-
कंट्रीमैन ईवी में अलग ऑक्टागोनल हेडलाइट दी गई है।
-
दोनों कार का इंटीरियर डिजाइन एक जैसा है जिनमें 9.4-लीटर राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन शामिल है।
-
दोनों में पैनोरमिक सनरूफ, ऑप्शनल हेड्स-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर कॉमन है।
-
नई मिनी कूपर एस में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (204 पीएस / 300 एनएम) दिया गया है।
-
मिनी कंट्रीमैन ईवी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
चौथी जनरेशन मिनी कूपर एस और पहली मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च हो गई है। इन दोनों लग्जरी कार की प्राइस कुछ इस प्रकार हैः
मॉडल |
प्राइस |
2024 मिनी कूपर एस |
44.90 लाख रुपये |
2024 मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक |
54.90 लाख रुपये |
कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
मिनी की दोनों कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः
2024 मिनी कूपर एस
एक्सटीरियर
2024 मिनी कूपर में क्लासिक डिजाइन को बरकरार रखा गया है, हालांकि इसमें कुछ नए एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें नई ऑक्टागोनल ग्रिल और ‘एस’ ब्रांडिंग दी गई है। इस हैचबैक कार में नई राउंड एलईडी हेडलाइट दी गई है, और डीआरएल के लिए कस्टमाइजेबल लाइट पेटर्न दिया गया है।
इसमें दोनों साइड दो दरवाजे और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिन्हें 18-इंच तक अपग्रेड किया जा सकता है। पीछे की तरफ इस कार में सिक्वेंशियल इंडिकेटर के साथ नई ट्रायएंगुलर एलईडी टेललाइट दी गई है। मिनी कूपर एस पांच कलरः ओसियन वेव ग्रीन, सनी साइड येलो, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, चिली रेड II, और ब्लेजिंग ब्लू में उपलब्ध है।
इसका साइज कुछ इस प्रकार हैः
लंबाई |
3,876 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,744 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,432 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,495 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
210 लीटर |
इंटीरियर
सर्कुलर थीम इसके इंटीरियर में भी बरकरार है और इसके डैशबोर्ड के बीचों-बीच 9.4-इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन दी गई गई है। इसे पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से रिप्लेस किया गया है और इस सेंट्रल स्क्रीन में कार की सभी जानकारी डिस्प्ले होती है। पार्किंग ब्रेक, गियर सिलेक्टर, स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक्सपीरियंस मोड टोगल और वोल्यूम कंट्रोल को टचस्क्रीन के नीचे टोगल बार यूनिट में व्यवस्थित किया गया है। दूसरी कारों में जहां गियर लीवर मिलता है उस जगह पर इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग ट्रे दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
मिनी कूपर एस में हेड्स-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रोक्रॉमिक इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, लेवल-1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें पेडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, जिसके साथ ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग सिस्टम ऑप्शनल दिया गया है।
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 मिनी कूपर एस में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
*ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक
मिनी कंट्रीमैन को भी भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैः
एक्सटीरियर
2024 मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक ज्यादा सुव्यवस्थित है और इसमें पारंपरिक 5-डोर बॉडी शेप को बरकरार रखा गया है। इसमें क्रोम इनसर्ट के साथ नई ऑक्टागोन फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसे कंप्लीमेंट देती नई ऑक्टागोनल एलईडी हेडलाइट और कस्टमाइजेबल लाइट पेटर्न डीआरएल दी गई है।
साइड से इसे मौजूदा कंट्रीमैन की तरह टेल-बॉय एसयूवी डिजाइन दिया गया है और इसके लिए इसमें नए 20-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें नई एलईडी टेललाइट दी गई है। मिनी ने इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन को छह कलर ऑप्शनः स्मोकी ग्रीन, स्लेट ब्लू, चिली रेड 2, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लेजिंग ब्लू, और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया है।
साइज
लंबाई |
4,445 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
2,069 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,635 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,692 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
460 लीटर |
केबिन
2024 मिनी कंट्रीमैन ईवी का केबिन सिंपल और नया है, हालांकि इसमें आईकॉनिक सर्कुलर थीम को बरकरार रखा गया है जो 2024 मिनी कूपर एस में भी देखने को मिलेगी। इसके डैशबोर्ड पर 9.4-इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन दी गई है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों का काम करता है। इसमें ऑप्शनल हेड्स-अप डिस्प्ले एसेसरीज के तौर पर उपलब्ध है।
2024 कूपर एस की तरह इसमें भी पार्किंग ब्रेक, गियर सिलेक्टर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, एक्सपीरियंस मोड टोगल, और वोल्यूम कंट्रोल को स्क्रीन के नीचे टोगल बार कंसोल में व्यवस्थित किया गया है। गियर लीवर वाले स्पेस की जगह इसमें एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग ट्रे दी ई है।
फीचर और सेफ्टी
मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की फीचर लिस्ट काफी बड़ी है, जिसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, इलेक्ट्रोक्रॉमिक इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें पेनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग असिस्ट, और लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन ई वेरिएंट में 66.45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
ई वेरिएंट |
बैटरी पैक |
66.4 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 (फ्रंट एक्सल पर) |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
462 किलोमीटर |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटा |
8.6 सेकंड |
कंट्रीमैन ईवी 130 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
कंपेरिजन
2024 मिनी कूपर एस हैचबैक का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है, हालांकि इसे बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज-बेंज जीएलए, और ऑडी क्यू3 के विकल्प में चुना जा सकता है।
मिनी कंट्रीमैन का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा।
2024 मिनी कूपर एस और मिनी कंट्रीमैन ईवी के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट में बताएं।