Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति डिजायर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 07, 2024 12:13 pm । सोनू

2024 मारुति डिजायर चार वेरिएंट्स: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस में मिलेगी

2024 मारुति डिजायर तब से चर्चाओं में है जब से इसे बिना कवर से ढ़के टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसकी वजह इसका नया डिजाइन और स्विफ्ट हैचबैक से ज्यादा प्रीमियम फीचर है। अब मारुति डिजायर न्यू मॉडल से ऑफिशियली पर्दा उठ गया है। नई डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च होगी, और इसे चार वेरिएंट्स: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस में पेश किया जाएगा। इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे जानेंगे आगे:

2024 मारुति डिजायर एलएक्सआई

नई डिजायर के बेस मॉडल एलएक्सआई में ये फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • प्रोजेक्टर-बेस्ड हैलोजन हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • कवर के बिना 14-इंच स्टील व्हील्स

  • हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप

  • शार्क फिन एंटीना

  • बूट लिप स्पॉइलर

  • ब्लैक डोर हैंडल और ओआरवीएम

  • ब्लैक और बेज डुअल-टोन इंटीरियर

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • फैब्रिक डोर आर्मरेस्ट

  • सेंटर केबिन लैंप

  • एडजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट

  • एनालॉग डायल और एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर

  • ड्राइवर-साइड विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन के साथ फ्रंट और रियर पावर विंडो

  • मैनुअल एसी

  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वॉट एक्सेसरी चार्जिंग सॉकेट

  • कीलेस एंट्री

-

  • छह एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • रियर डिफॉगर

  • सीट-बेल्ट रिमाइंडर और सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

मारुति सुज़ुकी डिजायर एलएक्सआई में काफी सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें प्रोजेक्टर हेलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि शामिल है। इसके केबिन में ड्यूल-टोन थीम, मैनुअल एसी, और पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि बेस वेरिएंट में ऑडियो सिस्टम और अलॉय व्हील का अभाव है।

2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई

वीएक्सआई वेरिएंट में बेस मॉडल एलएक्सआई के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कवर के साथ 14 इंच स्टील व्हील

  • फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश

  • क्रोम बूट लिड गार्निश

  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर

  • बॉडी-कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम

  • बूट लैंप

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • अंदर के डोर हैंडल पर क्रोम फिनिश

  • पार्किंग ब्रेक लीवर टिप और गियर लीवर पर क्रोम एक्सेंट

  • डैशबोर्ड पर सिल्वर इंसर्ट

  • फ्रंट रूफ लैंप

  • रियर एसी वेंट

  • आउटसाइड टेंपरेचर डिस्प्ले (केवल एएमटी)

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए टाइप-ए यूएसबी फोन चार्जर

  • पीछे के यात्रियों के लिए टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी फोन चार्जर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • डे-नाइट आईआरवीएम

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4 स्पीकर

-

2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई वेरिएंट में बेस मॉडल एलएक्सआई वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें टर्न इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम, और बॉडी कलर डोर हैंडल शामिल है। केबिन में कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम दिए गए हैं। 2024 डिजायर वीएक्सआई में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर फोटो गैलरी: जानिए नई सेडान कार में क्या मिलेगा खास

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई

डिजायर जेडएक्सआई में वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो इस प्रकार है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • 15-इंच सिंगल-टोन अलॉय व्हील्स

  • क्रोम विंडो गार्निश

  • इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डोर पर साटन एक्सेंट

  • एसी वेंट्स पर क्रोम फ़िनिश

  • डैशबोर्ड पर सिल्वर और वुड कलर इनसर्ट

  • आउटसाइड टेंपरेचर डिस्प्ले

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • की-ऑपरेटेड बूट ओपनिंग

  • ऑटो एसी

  • 6 स्पीकर (2 ट्वीटर सहित)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

डिजायर जेडएक्सआई वेरिएंट में ऑटो एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, और 15-इंच अलॉय व्हील जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो एसी जैसे कुछ कंफर्ट फीचर भी मिलते हैं। इसमें अपग्रेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 6 स्पीकर (2 ट्विटर समेत) और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2024 डिजायर जेडएक्सआई में रिवर्स पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे एडिशनल सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

2024 मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस

2024 मारुति डिजायर टॉप मॉडल में जेडएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 15 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

  • पीछे के यात्रियों के लिए रीडिंग लैंप

  • फ्रंट फुटवेल इल्लुमिनेशन

  • लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट स्पॉट केबिन लैंप

  • सिंगल-पैन सनरूफ

  • इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कलर एमआईडी

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • कार लॉकिंग पर ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • आर्कमी-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  • 360 डिग्री कैमरा

  • एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म

2024 मारुति सुजुकी डिजायर टॉप मॉडल में सिंगल-पैन सनरूफ, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स, इंस्ट्रूमेंट कंसोल में कलर एमआईडी, और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसमें आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बेहतर सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और शॉक सेंसर के साथ एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम जैसे एडिशनल सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: नई होंडा अमेज 4 दिसंबर को होगी लॉन्च

इंजन

मारुति डिजायर 2024 मॉडल में न्यू स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-सीएनजी

पावर

82 पीएस

70 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

102 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज

24.79 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी)

33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला 2025 होंडा अमेज, टाटा टगोर, और हुंडई ऑरा से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

S
sitaram sasubilli
Nov 9, 2024, 3:47:42 PM

Nice information

S
sachin
Nov 8, 2024, 9:22:16 AM

Does vxi cng will come for commercial use

H
harish rangrej
Nov 7, 2024, 12:22:43 PM

Will they dare to send this vehicle for bharat NCAP?

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.67 - 2.53 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत