• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज 4 दिसंबर को होगी लॉन्च

संशोधित: नवंबर 06, 2024 01:24 pm | सोनू | होंडा अमेज

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

न्यू अमेज को नए डिजाइन और नए डैशबोर्ड लेआउट के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन इसमें पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है

  • नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ नए एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए जाएंगे।

  • केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है।

  • इसमें बड़ी टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर दिए जा सकते हैं।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हाल ही में न्यू जनरेशन होंडा अमेज की स्केच फोटो जारी हुई थी, और अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में 2024 होंडा अमेज को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।

एक्सटीरियर अपडेट

अभी तक 2024 होंडा अमेज की ऐसी फोटो सामने नहीं आई है जिसमें इसका क्लियर लुक दिखाई दे रहा हो, लेकिन स्केच टीजर से यह जरूर पता चला है कि इसका एक्सटीरियर डिजाइन नया होगा। टीजर से यह भी कंफर्म हुआ है कि नई अमेज में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ नई ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलाइटें दी जाएगी जो एलिवेट में भी देखी जा सकती है।

होंडा ने अभी तक नई अमेज की साइड और रियर प्रोफाइल की झलक नहीं दिखाई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें नए अलॉय व्हील और नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ नई टेल लाइटें दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर से उठा पर्दा, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

केबिन और फीचर

होंडा ने अभी तक नई अमेज के केबिन से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम दी जा सकती है। अमेज कार में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे कुछ नए फीचर भी दिए जा सकते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

इंजन

न्यू अमेज में पहले वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

90 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी*

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला नई मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से रहेगा।

यह भी देखेंः होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
ram
Nov 11, 2024, 4:20:37 PM

It must be Ncap rating 5 star

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    anand gupta
    Nov 10, 2024, 9:31:45 AM

    I hope it will be very charming

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग सेडान कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience