• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर में टाटा टिगोर के मुकाबले मिल सकता है इन 7 फीचर का एडवांटेज

प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024 04:18 pm । सोनूमारुति डिजायर

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

2024 डिजायर में टिगोर के मुकाबले बड़ी टचस्क्रीन से लेकर सनरूफ जैसे फीचर का एडवांटेज मिल सकता है

2024 Maruti Dzire Could Offer These 7 Features Over Tata Tigor

समझाने के लिए मौजूदा डिजायर की फोटो का इस्तेमाल किया गया

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल को मई 2024 में लॉन्च करने के बाद अब 11 नवंबर को 2024 मारुति डिजायर लॉन्च की जा रही है। नई डिजायर का डिजाइन पहले से ज्यादा शार्प हो सकता है और इसमें कई नए फीचर दिए जा सकते हैं। यहां हमनें डिजायर न्यू मॉडल में मिल सकने वाले उन 7 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे मुकाबले में टाटा टिगोर से आगे रखेंगे:

ऑल एलईडी लाइटिंग

2024 Maruti Swift LED lights

समझाने के लिए मारुति स्विफ्ट की फोटो का इस्तेमाल किया गया

मौजूदा मारुति डिजायर में पहले से एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है, ऐसे में हम न्यू जनरेशन मॉडल में भी यही मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल की तरह फॉग लाइट में भी एलईडी दी जा सकती है। वहीं टाटा टिगोर में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें और हेलोजन फॉग लाइटें दी गई है।

बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम

2024 Maruti Swift 9-inch touchscreen

समझाने के लिए मारुति स्विफ्ट टचस्क्रीन की फोटो का इस्तेमाल किया गया

2024 मारुति डिजायर में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी जा सकती है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी, यह यूनिट स्विफ्ट, ग्रैंड विटारा, व जिम्नी जैसी दूसरी मारुति कार में भी दी गई है। वहीं टाटा टिगोर में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविट सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर में हुंडई ऑरा के मुकाबले मिल सकते हैं ये 5 अतिरिक्त फीचर, जल्द होगी लॉन्च

सनरूफ

Sunroof

टेस्ट मॉडल से सामने आई जानकारी के अनुसार 2024 मारुति डिजायर में सिंगल-पैन सनरूफ दिया जा सकता है। अगर यह फीचर 2024 डिजायर में मिलता है तो यह सनरूफ फीचर वाली भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार होगी।

वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर

Maruti Fronx Wireless Charging

समझाने के लिए मारुति फ्रॉन्क्स फीचर की फोटो का इस्तेमाल किया गया

2024 डिजायर में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर दिया जा सकता है जो इसे मुकाबले में टिगोर से आगे रखेगा। कार में इस फीचर के मिलने से आपको फोन चार्ज करने के लिए केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहेगी।

हेड्स-अप डिस्प्ले

Maruti Fronx Heads-up display

समझाने के लिए मारुति फ्रॉन्क्स फीचर की फोटो का इस्तेमाल किया गया

डिजायर न्यू मॉडल में हेड्स-अप डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें कार की वर्तमान स्पीड, घड़ी, आरपीएम, और माइलेज जैसी जानकारी डिस्प्ले होती है, इसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से ऊपर पोजिशन किया जाता है जिससे ड्राइवर का ध्यान सड़क से नहीं हटता है। वर्तमान में मारुति बलेनो, मारुति फ्रॉन्क्स और मारुति ग्रैंड विटारा के टॉप मॉडल्स में यह फीचर दिया गया है।

360 डिग्री कैमरा

Maruti Fronx 360-degree camera

समझाने के लिए मारुति फ्रॉन्क्स फीचर की फोटो का इस्तेमाल किया गया

लीक हुई फोटो के अनुसार 2024 डिजायर में 360 डिग्री कैमरा फीचर दिया जा सकता है। यह फीचर मारुति जिम्नी को छोड़कर उन सभी मारुति कार में दिया गया है जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। इस फीचर से कार को टाइट पार्किंग स्पेस में पार्क करना और भारी ट्रैफिक में ड्राइव करना काफी आसान हो जाता है। इस फीचर वाली यह सेगमेंट की पहली कार होगी।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड

2024 Maruti Suzuki Swift six airbags

2024 डिजायर में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं, वहीं मौजूदा डिजायर और टिगोर के सभी वेरिएंट्स में केवल दो फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वहीं टाटा टिगोर की प्राइस 6 लाख रुपये से 9.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दोनों सेडान कार का मुकाबला होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से भी है।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Maruti Dzire पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience