• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर के इंटीरियर की तस्वीरें आई सामने, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 03:23 pm । भानुमारुति डिजायर 2024

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

स्पाय शॉट्स में दिखा था ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम के साथ दिया गया है स्विफ्ट जैसा डैशबोर्ड

  • 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग हुई शुरू
  • स्पाय शॉट्स में दिखा था ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम के साथ दिया गया है स्विफ्ट जैसा डैशबोर्ड 
  • सिंगल पेन सनरूफ भी आई थी नजर
  • 9 इंच टचस्क्रीन,ऑटोमैटिक एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी इसमें आ सकते हैं नजर
  • स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें 
  • स्विफ्ट की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसमें 
  • मारुति स्विफ्ट से अलग डिजाइन आ सकता है नजर
  • 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुरूआती कीमत 

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर का भारत में डेब्यू 11 नवंबर के दिन होगा और 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। इस सब-4 मीटर सेडान को मारुति की अरीना डीलरशिप्स के जरिए बु​क किया जा सकता है। 

हाल ही में इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान के इंटीरियर से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई है जहां इसमें दिए गए फीचर्स और केबिन लेआउट की झलक देखने को मिली है। न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की इन तस्वीरों पर आगे गहराई से डालिए एक नजर:

क्या नजर आया इसमें?

2024 Maruti Dzire interior spied

2024 मारुति डिजायर का एक्सटीरियर डिजाइन न्यू जनरेशन स्विफ्ट से अलग है मगर इनके इंटीरियर में केबिन का लेआउट एक जैसा है मगर इनमें अलग अलग केबिन थीम दी गई है। स्विफ्ट में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है तो वहीं डिजायर में ड्युअल टोन ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम नजर आएगी। इन दोनों कारों के डैशबोर्ड पर एक जैसी वुडन ट्रिम दी गई है जिनके नीचे सिल्वर ट्रिम दी गई है। 

2024 Maruti Dzire interior spied

नई डिजाइन में फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन भी नजर आई है जो कि स्विफ्ट की 9 इंच की यूनिट हो सकती है ​और साथ ही इसमें एनालॉग इंस्टरुमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी पैनल और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया जाएगा। 

2024 Maruti Dzire will have a single-pane sunroof

इसके अलावा इन स्पाय शॉट्स में सिंगल पेन सनरूफ भी नजर आई है। 

अब तक ये चीजें भी आई नजर

2024 Maruti Dzire front

2024 मारुति डिजायर के एक्सटीरियर डिजाइन को हाल ही में देखा गया है जो स्विफ्ट से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। इसमें चौड़ी ग्रिल और हॉरिजॉन्टल डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और साथ ही वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। 

इसमें मौजूदा मॉडल की तरह एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिकली स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

नई मारुति डिजायर कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल इंजन (82 पीएस/112 एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी भविष्य में इसमें फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।

कीमत और मुकाबला

2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज जैसी सबकॉम्पेक्ट सेडान कार से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience