2024 किआ कार्निवल भारत में हुई लॉन्च: सिंगल वेरिएंट में रहेगी उपलब्ध, 63.90 लाख रुपये रखी गई कीमत
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024 02:01 pm । भानु । किया कार्निवल
- 317 Views
- Write a कमेंट
- केवल सिंगल वेरिएंट लिमोजिन प्लस वेरिएंट में पेश किया गया है इसे जिसकी कीमत रखी गई है 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम पैन-इंडिया)
- 4 पीस एलईडी हेडलाइट्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- 3 रो सीटिंग लेआउट और सिंगल ब्लैक एंड ब्राउन थीम के ऑप्शन दिए गए हैं इसमें
- 2 सनरूफ,ड्युअल 12.3 इंच डिस्प्ले और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है इसमें जिसके साथ दिया गया है 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
एक ब्रेक के बाद किआ कार्निवल ने इंडियन मार्केट में एकबार फिर से वापसी कर ली है और इसके जनरेशन 4 मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन को यहां लॉन्च किया गया है। किआ ने मध्य सितंबर से 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और डीलरशिप्स के जरिए इस प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग शुरू की थी। नई कार्निवल को सिंगल फुल लोडेड वेरिएंट लिमोजिन प्लस वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 63.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।
नई किआ कार्निवल एक्सटीरियर
2024 किआ कार्निवल का इंडियन वर्जन इसके इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध मॉडल के जैसा ही नजर आ रहा है। इसे नई डिजाइन लेंग्वेज दी गई है जिसमें क्रोम एंबेलिशमेंट्स वाली ग्रिल,वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें पहले की तरह रियर पैसेंजर्स के लिए पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है।
नई किआ कार्निवल इंटीरियर
2024 किआ कार्निवल का इंटीरियर इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसा ही नजर आ रहा है। इसमें सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स और थर्ड रो पर बेंच टाइप सीट के साथ 3 रो लेआउट दिया गया है। इसके अलावा इस नई एमपीवी में सिंगल टैन और ब्राउन केबिन थीम दी गई है।
कार्निवल 2024 मॉडल में एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंंस्टरुमेंटेशन के लिए दो 12.3 इंच की डिस्प्ले और 11 इंच का हेड्स अप डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें लंबार सपोर्ट के साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर पैसेंजर सीट दी गई है। किआ कार्निवल में दो सिंगल-पेन सनरूफ, 3-ज़ोन ऑटो एसी, एक पावर्ड टेलगेट और 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम भी दिए गए हैं।
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑल 4 डिस्क ब्रेक और एक टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत फ्रंट कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नई किआ कार्निवल इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन
किआ कार्निवल 2024 मॉडल को केवल सिंगल इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
2024 किआ कार्निवल |
इंजन |
2.2-लीटर डीजल |
पावर r |
193 पीएस |
टॉर्क |
441 एनएम |
टट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमैटिक |
ये इंजन इसके जनरेशन 2 मॉडल में भी दिया गया था। इसके इंटरनेशनल वर्जन में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल (287 पीएस/353 एनएम)और 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड (242 पीएस/367 एनएम) की चॉइस दी गई है।
मुकाबला
2024 किआ कार्निवल को टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी एमपीवी के तौर पर भी चुन सकेंगे।