• English
  • Login / Register

2024 हुंडई अल्कजार Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs एमजी हेक्टर प्लस: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 15, 2024 12:19 pm । भानुहुंडई अल्कजार

  • 4.9K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, MG Hector Plus

हुंडई अल्कजार को हाल ही में मिडलाइफ अपडेट दिया गया है जिसमें ना सिर्फ इसका डिजाइन अपडेट हुआ है बल्कि अब इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दे दिए गए हैं। इन सब चीजों से मिलकर 2024 अल्कजार अपने मुकाबले में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो गई है। हमनें कीमत के मोर्चे पर हुंडई अल्कजार को महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस से कंपेयर किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

पेट्रोल मैनुअल

2024 हुंडई अल्कजार

महिंद्रा एक्सयूवी700

एमजी हेक्टर प्लस

 

एमएक्स 7-सीटर -  14.49 लाख रुपये

 

एग्जिक्यूटिव 7-सीटर -  14.99 लाख रुपये

एमएक्स (ई) 7-सीटर -  14.99 लाख रुपये

 

 

एएक्स5 एस 7-सीटर -  16.89 लाख रुपये

 

प्रेस्टीज 7-सीटर -  17.18 लाख रुपये

एएक्स5 एस (ई) 7-सीटर -  17.39 लाख रुपये

 

 

एएक्स5 7-सीटर -  18.19 लाख रुपये

सलेक्ट प्रो 7-सीटर -  18.20 लाख रुपये

 

एएक्स5 (ई) 7-सीटर -  18.69 लाख रुपये

 

प्लैटिनम 7-सीटर -  19.46 लाख रुपये

एएक्स7 7-सीटर -  19.49 लाख रुपये

 

 

एएक्स7 6-सीटर -  19.69 लाख रुपये

 

 

 

शार्प प्रो 6/7-सीटर -  20.63 लाख रुपये

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत हुंडई अल्कजार के एंट्री लेवल वेरिएंट से 50,000 रुपये कम है। 
  • दूसरी तरफ एमजी हेक्टर प्लस पेट्रोल की शुरूआती कीमत यहां सबसे ज्यादा है जो 18.20 लाख रुपये है और ये अल्कजार और एक्सयूवी700 से क्रमश: 3.2 लाख और 3.7 लाख रुपये महंगी है। 
  • अल्कजार का सबसे महंगा पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट प्लैटिनम 7 सीटर है जिसकी कीमत 19.46 लाख रुपये है और इसकी कीमत एक्सयूवी700 के टॉप वेरिएंट्स एएक्स7 6 और 7 सीटर के लगभग बराबर है। इस प्राइस रेंज में आने वाली इन दोनों एसयूवी कारों में 10.25-इंच स्क्रीन (इन्फोटेनमेंट और ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए एक-एक), डुअल-ज़ोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Hyundai Alcazar side

  • हालांकि हुंडई अल्कजार के प्लैटिनम वेरिएंट में फ्रंट और सेकंड रो पर वायरलेस फोन चार्जर,8 वे पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है जबकि एक्सयूवी700 में केवल 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है। 
  • अल्कजार के प्लैटिनम वेरिएंट के मुकाबले एमजी हेक्टर प्लस के टॉप शार्प प्रो वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा है। हेक्टर प्लस के इस वेरिएंट में प्रीमियम साउंड सिस्टम,वायरलेस फोन चार्जर,ड्युअल जोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि हेक्टर प्लस में 14 इंच की स्क्रीन दी गई जबकि नई अल्कजार में 10.25 इंच की यूनिट ही दी गई है। 
  • हुंडई ने 2024 अल्कजार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 

MG Hector

  • एमजी हेक्टर प्लस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 
  • यहां एक्सयूवी700 सबसे पावरफुल 3 रो पेट्रोल एसयूवी है जिसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

पेट्रोल ऑटोमैटिक

2024 हुंडई अल्कजार

महिंद्रा एक्सयूवी700

एमजी हेक्टर प्लस

 

एएक्स5 एस 7-सीटर ऑटोमैटिक -  18.49 लाख रुपये

 

 

एएक्स5 7-सीटर ऑटोमैटिक -  19.79 लाख रुपये

 

प्लैटिनम डीसीटी 7-सीटर -  20.91 लाख रुपये

एएक्स7 7-सीटर ऑटोमैटिक -  20.99 लाख रुपये

 

प्लैटिनम डीसीटी 6-सीटर -  21 लाख रुपये

 

 

सिग्नेचर डीसीटी 7-सीटर -  21.20 लाख रुपये

एएक्स7 6-सीटर -  21.19 लाख रुपये

 

सिग्नेचर डीसीटी 6-सीटर -  21.40 लाख रुपये

 

 

 

 

शार्प प्रो सीवीटी 6/7-सीटर -  21.97 लाख रुपये

 

 

सावी प्रो सीवीटी 6/7-सीटर -  22.93 लाख रुपये

 

एएक्स7 एल 7-सीटर ऑटोमैटिक -  23.49 लाख रुपये

 

 

एएक्स7 एल 6-सीटर -  23.69 लाख रुपये

 

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 इन इन तीनों एसयूवी कारों में सबसे अफोर्डेबल पेट्रोल ऑटोमैटिक 3 रो एसयूवी है जो अल्कजार के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट से 2.5 लाख रुपये सस्ती है। 

2024 Hyundai Alcazar gaets a Creta-like dashboard design

  • एमजी हेक्टर प्लस के टॉप वेरिएंट सावी प्रो के मुकाबले हुंडई अल्कजार के 6 सीटर टॉप वेरिएंट सिग्नेचर की कीमत 1.5 लाख रुपये कम है। यहां अल्कजार सबसे फीचर लोडेड एसयूवी है जिसके फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर,इलेक्ट्रिक बॉस मोड और 8 वे पावर्ड को ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 के टॉप 6 सीटर वेरिएंट के मुकाबले हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट 2.3 लाख रुपये सस्ती है। इसमें एक्सयूवी700 के मुकाबले उपर बताई गई सभी चीजों का एडवांटेज मिलता है। 

  • इन तीनो एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है। 
  • अल्कजार पेट्रोल ऑटोमैटिक में 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया गया है तो वहीं एक्सयूवी700 के पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 
  • एमजी हेक्टर में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience