• English
  • Login / Register

2023 टाटा नेक्सन vs होंडा एलिवेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: सितंबर 27, 2023 01:41 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 636 Views
  • Write a कमेंट

सितंबर 2023 के महीने में दो एसयूवी कारें लॉन्च हुईं जिनमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और होंडा एलिवेट शामिल है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जहां टाटा नेक्सन का अपडेटेड मॉडल काफी फीचर लोडेड है तो वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट एकदम नए प्रोडक्ट के तौर पर सामने आई है जिसके साथ होंडा का भरोसे का फायदा मिलेगा। हालांकि दोनों ही कारें अलग अलग सेगमेंट की है मगर इनके कुछ वेरिएंट्स की कीमत लगभग एकदूसरे के समान है। ऐसे में हमनें यहां साइज,परफॉर्मेंस और ऑन पेपर दिखाई दिए फीचर्स के तौर पर दोनों कारों को एकदूसरे से कंपेयर किया है। कितना अंतर है इन दोनों अलग अलग सेगमेंट की एसयूवी कारों के बीच? ये आप जानेंगे आगे:

साइज

डायमेंशन

टाटा नेक्सन

होंडा एलिवेट

लंबाई

3,995 मिलीमीटर

4312 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1,804 मिलीमीटर

1790 मिलीमीटर

उंचाई 

1,620 मिलीमीटर

1650 मिलीमीटर

व्हीलबेस 

2,498 मिलीमीटर

2650 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

208 मिलीमीटर

220 मिलीमीटर

बूट स्पेस

382 लीटर

458 लीटर

Tata Nexon 2023 Front

  • ये तो जाहिर सी बात है कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होने के नाते टाटा नेक्सन के मुकाबले होंडा एलिवेट उंची और लंबी एसयूवी है। मगर टाटा नेक्सन इससे ज्यादा चौड़ी एसयूवी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। 
  • दोनों एसयूवी कारों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है मगर होंडा एलिवेट में 220 मिलीमीटर की अच्छी राइड हाइट का फायदा मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन का माइलेज पहले से कितना हुआ है बेहतर, जानिए यहां

  • साइज बड़ा होने से एलिवेट में ज्यादा अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है। 

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

टाटा नेक्सन

होंडा एलिवेट

इंजन

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल 

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर/टॉर्क

120पीएस/170एनएम

115पीएस/260एनएम

121पीएस/145एनएम

ट्रांसमिशन

5-एमटी, 6-एमटी, 6-एएमटी, 7-डीसीटी

6-एमटी, 6-एएमटी

6-एमटी, सीवीटी

दावाकृत माइलेज

एमटी - 17.44 किलोमीटर प्रति लीटर, एएमटी - 17.18 किलोमीटर प्रति लीटर, डीसीटी - 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर

एमटी - 23.23 किलोमीटर प्रति लीटर, एएमटी - 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर

एमटी - 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर, सीवीटी - 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर

  • टाटा नेक्सन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एलिवेट में केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। 
  • टाटा नेक्सन में काफी तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) की चॉइस दी गई है। 

Honda Elevate

  • दूसरी तरफ होंडा एलिवेट में 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल सीवीटी की चॉइस दी गई है। 
  • चूंकि नेक्सन का 1.2 लीटर इंजन टर्बो चार्ज्ड है इसलिए इसका पावर आउटपुट एलिवेट के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के बराबर है और इसका टॉर्क आउटपुट भी ज्यादा है। 
  • हालांकि नेक्सन के 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले एलिवेट में 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिससे ज्यादा रिफाइंड एक्सपीरियंस मिलता है। 
  • नेक्सन में दिए गए ट्रांसमिशन ऑप्शंस में से एलिवेट के मुकाबले नेक्सन पेट्रोल मॉडल ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है। इनके डीसीटी और सीवीटी ट्रांसमिशन वाले मॉडल्स के बीच की फ्यूल एफिशिएंसी का फर्क ना के बराबर है। 
  • यहां नेक्सन के डीजल मॉडल का टॉर्क आउटपुट सबसे ज्यादा है और ये सबसे फ्यूल एफिशिएंट भी है। 

फीचर हाइलाइट

Tata Nexon 2023 Cabin

टाटा नेक्सन

होंडा एलिवेट

  • सीक्वेंशल एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ बाय फंक्शन एलईडी हेडलाइट्स

  • वेलकम एंड गुडबाय फंक्शन के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स

  • 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील

  • सिंगल-पेन वॉयस असिस्टेड सनरूफ

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • सबवूफर के साथ 8-स्पीकर जेबीएल ऑडियो

  • वायरलेस चार्जिंग

  • ऑटो ए.सी

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

  • एयर प्योरिफायर

  • पैडल शिफ्टर्स के साथ क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो हेडलैम्प और रेन-सेंसिंग वाइपर

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल असिस्ट

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • एक्सटीरियर कलर और वेरिएंट के अनुसार अलग अलग थीम वाले केबिन के साथ अलग अपहोल्स्ट्री

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स (स्टैंडर्ड)

  • एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लाइट

  • एलईडी टेललैंप्स

  • 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच हाफ-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • वायरलेस चार्जिंग

  • ऑटो ए.सी

  • एयर फिल्टर

  • पैडल शिफ्टर्स

  • ऑटो हेडलैम्प्स

  • अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम

  • रियर व्यू और लेन-वॉच कैमरा

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 6 एयरबैग तक

  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • हिल असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • लैदरेट अपहोल्स्ट्री

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रिमोट इंजन स्टार्ट

  • टाटा नेक्सन के 2023 मॉडल में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जिससे ये अपने सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड एसयूवी बन गई है। दूसरी तरफ होंडा एलिवेट को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है जिसमें कुछ ऐसे प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो सेगमेंट की दूसरी कारों में दिए गए हैं। 
  • दोनों एसयूवी कारों में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक हेडलैंप और सिंगल-पेन सनरूफ शामिल है। नेक्सन में सिंगल-पेन सनरूफ के साथ वॉइस असिस्टेंस का फंक्शन भी दिया गया है। 
  • मगर एलिवेट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स , 360-डिग्री कैमरा, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टैंडर्ड छह एयरबैग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कि नेक्सन में दिए गए हैं। 
  • इसके अलावा नेक्सन में बड़ा फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सेटअप,हाइट एडजस्टेबल को-पैसेंजर सीट, और एक सबवूफर के साथ एक प्रीमियम 8-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। जबकि एलिवेट में नॉन ब्रांडेड 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम ही दिया गया है। 
  • जहां एलिवेट में 360 डिग्री कैमरा का फीचर नहीं दिया गया है तो वहीं इसमें लेन वॉच कैमरा व्यू का एडवांटेज मिल जाता है और इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग ​असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:होंडा एलिवेट एसयूवी का कौनसा वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर,जानिए यहां

कीमत 

Honda Elevate

टाटा नेक्सन

होंडा एलिवेट

8.10 लाख रुपये से लेकर  15.50 लाख रुपये

11 लाख रुपये से लेकर  16 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

टाटा नेक्सन की शुरूआती कीमत के मुकाबले होंडा एलिवेट की शुरूआती कीमत 3 लाख रुपये ज्यादा है। मगर एलिवेट के मिड वेरिएंट्स वीएक्स और टॉप जेडएक्स वेरिएंट्स की कीमत नेक्सन के फीचर पैक्ड फियरलेस वेरिएंट्स के काफी करीब है। इस कीमत के एवज में एलिवेट के मुकाबले टाटा नेक्सन में अच्छी परफॉर्मेंस,कंफर्ट और टेक्नोलॉजी का एडवांटेज मिल जाता है। मगर यहां होंडा एलिवेट एक ऊपर वाले सेगमेंट की कार है जिसकी रोड प्रजेंस नेक्सन से ज्यादा अच्छी है और इसका डिजाइन भी क्लासी है और इसमें एक रिफाइंड पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:2023 टाटा नेक्सन इन 7 फीचर के मामले में किआ सोनेट से है बेहतर, डालिए एक नजर

इन दोनों में से आपको कौनसी एसयूवी है ज्यादा पसंद? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience