Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: साइज कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 03, 2023 02:47 pm । भानुहुंडई वरना

हाल ही में हुंडई ने नई वरना के एक्सटीरियर डिजाइन से हल्का फुल्का पर्दा उठाया है और साथ ही कंपनी ने इसके साइज की भी जानकारी दी है। कंपनी ने कंफर्म किया है मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई वरना लगभग हर मोर्चे पर ज्यादा बड़ी होगी। बता दें कि इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों का साइज भी बढ़ गया है ऐसे में आगे देखें उनके आगे इस मोर्चे पर कितनी बेहतर साबित होगी ये अपकमिंग कार:

डायमेंशन

वरना

सिटी

स्लाविया

वर्टस

लंबाई

4,535 मिलीमीटर

4,583 मिलीमीटर

4,541 मिलीमीटर

4,561 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,765 मिलीमीटर

1,748 मिलीमीटर

1,752 मिलीमीटर

1,752 मिलीमीटर

उंचाई

1,475 मिलीमीटर

1,489 मिलीमीटर

1,507 मिलीमीटर

1,507 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,670 मिलीमीटर

2,600 मिलीमीटर

2,651 मिलीमीटर

2,651 मिलीमीटर

बूट स्पेस

528 लीटर

506 लीटर

521 लीटर

521 लीटर

  • मौजूदा मॉडल के मुकाबले वरना सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल 95 मिलीमीटर ज्यादा लंबा और 36 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ा है मगर इनकी उंचाई में कोई अंतर नजर नहीं आएगा। इसका व्हीलबेस 70 मिलीमीटर बढ़ाया गया है जिससे अब ये पहले से ज्यादा स्पेशियस नजर आएगी।
  • हालांकि अतिरिक्त लंबाई के बावजूद भी नई वरना यहां सबसे छोटी कार साबित होगी वहीं होंडा सिटी जनरेशन 5 मॉडल सेगमेंट की अभी सबसे लंबी कार है।

यह भी पढ़ें: 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू

  • मगर जब बात व्हीलबेस की आती है तो हुंडई वरना अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से काफी आगे है। इससे ये बात भी साबित होती है कि इसमें अच्छा खासा लेगरूम स्पेस मिलेगा।
  • सेडान पसंद करने वालों को बता दें कि यहां वरना की उंचाई सबसे कम है जबकि स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस सबसे उंची कारें हैं।
  • वरना का नया मॉडल मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा चौड़ा है जबकि होंडा सिटी इस सेगमेंट की सबसे कम चौड़ी कार है। नई वरना की चौड़ाई ज्यादा होने से इसकी रियर सीट पर तीन पैसेंजर ज्यादा कंफर्टेबल होकर बैठ सकेंगे।
  • इसके अलावा ऑन पेपर्स तो हुंडई वरना 2023 मॉडल मेंं दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता दिखाई दे रहा है।

नई वरना सेडान में इसबार कूल्ड ग्लवबॉक्स और संभावित 10.25-इंच की इंटीग्रेटेड डिस्प्ले नजर आ सकती है। साथ ही नई वरना 2023 में सनरूफ,क्रुज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें राडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार में मिलेगा अब 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, बुकिंग हुई शुरू

2023 हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (160 पीएस /253 एनएम) शामिल होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ ऑप्शनल सीवीटी और टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी भी दिया जाएगा। हुंडई वरना जनरेशन6 मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है जिसे 21 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा।

Share via

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत