2023 हुुंंडई आई20 स्पोर्ट्ज सीवीटी वेरिएंट पर इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
हुंडई आई20 को हाल ही में एक हल्का फुल्का अपडेट दिया गया है और इसके पावरट्रेन ऑप्शंस को भी बदला गया है। अपडेटेड आई20 को 5 वेरिएंट्स: एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में पेश किया गया है। यहां आप डीटेल में जानेंगे आई20 के मिड वेरिएंट स्पोर्ट्ज सीवीटी के बारे में जो इस प्रीमियम हैचबैक का है एंट्री लेवल ऑटोमैटिक मॉडल। इसकी कीमत 9.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
आई20 स्पोर्ट्ज वेरिएंट का फ्रंट इसके टॉप वेरिएंट्स जैसा नजर आता है जिसमें पैरामीट्रिक ज्वैल पैटर्न ग्रिल और प्रॉमिनेंट स्किड प्लेट दी गई है। मगर इसमें हेलोजन हेडलाइट सेटअप और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जो बंपर पर मौजूद एयर कर्टेन्स पर लगे हैं। इस कार के टॉप वेरिएंट्स एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में एलईडी हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर और हुंडई कैस्पर के बीच हैं ये पांच बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नज़र
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस वेरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स के साथ आउटसाइड मिरर्स पर साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट में 16 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं जबकि टॉप वेरिएंट एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। यदि आप इस स्पोर्ट्ज वेरिएंट का ड्युअल टोन वर्जन लेते हैं तो आपको ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स मिलेंगे। आई20 के इस मोनोटोन वर्जन के टॉप वेरिएंट में क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
बैक पोर्शन की बात करें तो आई20 स्पोर्ट्ज मॉडल में जेड शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो कि क्रोम की गार्निश से कनेक्ट हो रहे हैं और साथ ही में इसमें रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट और शार्क फिन एंटीना का फीचर भी दिया गया है। इन सब चीजों के अलावा ये आई20 के टॉप वेरिएंट्स जैसी ही नजर आ रही है।
केबिन की बात करें तो आई20 स्पोर्ट्ज में ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे केबिन और फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। फीचर्स की बात करें तो आई20 के इस वेरिएंट में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट में टाइप-सी यूएसबी चार्जर और पावर्ड ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मगर इसमें प्रीमियम 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम के बजाए बेसिक 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 2 ट्वीटर्स दिए गए हैं।
आई20 के इस मिड वेरिएंट स्पोर्ट्ज में रियर एसी वेंट्स और कूल्ड ग्लव बॉक्स का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हुंडई आई20 फेसलिफ्ट में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मिड वेरिएंट स्पोर्ट्ज में इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। सीवीटी मॉडल्स में इसका इंजन 88 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है और इसमें 'नॉर्मल' और 'स्पोर्ट्ज' ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
हुंडई आई20 फेसलिफ्ट की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज,मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है। आगे क्लिक कर आई20 मैग्ना वेरिएंट के 2023 मॉडल पर इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर।
ये भी देखें: आई20 की ऑन रोड कीमत